बिहार: शब्दों की मर्यादा भूल गए, जनता देगी जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में अब बयानबाजी तेज हो गई है। वैशाली जिले के राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी महेंद्र राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हाजीपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो बयान दिया, ‘इस मर्द से अच्छा तो इंदिरा थी’, वह बेहद आपत्तिजनक और मर्यादाहीन है। चिराग ने कहा, “इस तरह की भाषा का इस्तेमाल यह दिखाता है कि नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) ने राजनीति में शब्दों की मर्यादा पूरी तरह खो दी है। प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत प्रहार करने के अलावा उनके पास अब कुछ नहीं बचा है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी है, प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार बिहार का दौरा किया है और लाखों करोड़ की परियोजनाओं को राज्य को समर्पित किया है। चिराग ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार शब्दों की मर्यादा भूलकर प्रधानमंत्री पर हमला करते हैं। पहले उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’ कहा था, जिससे बिहार के पासवान समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। अब एक बार फिर वे मर्यादा से नीचे गिरकर बोल रहे हैं। बिहार की जनता इसका जवाब जरूर देगी।”
तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि राघोपुर, जो तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र है, वहां अब तक उनकी कोई चुनावी जनसभा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “इन लोगों का आपस में ही सर फूटा हुआ है। जब हम सब अपना प्रचार कर चुके थे, तब जाकर इन लोगों का चुनाव प्रचार शुरू हुआ। हमने तो एनडीए में पहले ही सीट बंटवारा फ्रेंडली तरीके से कर लिया था, लेकिन महागठबंधन में अब भी गड़बड़ी है।”
चिराग ने आगे कहा, “जब तेजस्वी विधायक थे, तब भी वे राघोपुर के लोगों से मिलने कितनी बार आए? आज भी वही स्थिति है।” चिराग पासवान की इस जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। उनके भाषण के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला।
 
 





