मौत से पहले जुबीन गर्ग ने लिखा था ये नोट, पत्नी बोलीं- ‘मुझे सांस लेने का मन नहीं…’

जाने-माने सिंगर जुबीन गर्ग के जाने से अभी भी उनके फैंस उभर नहीं पाए हैं। उनकी पत्नी गरिमा गर्ग आए दिन जुबीन को लेकर अपनी भावनाओं को जाहिर करती रहती हैं। अब उन्होंने जुबीन के उस नोट को शेयर किया है जो उन्होंने मौत से पहले लिखा था।
‘या अली’ सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) अब इस दुनिया में नहीं हैं। 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में सिंगर का निधन हो गया था। इस घटना के डेढ़ महीने बाद भी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। हत्या या दुर्घटना… आखिर जुबीन की जान कैसे गई? पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है।
जुबीन गर्ग के मौत की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को सजा दिलाने की मुहिम उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर चला रहे हैं। यही नहीं, सिंगर की पत्नी गरिमा गर्ग (Garima Garg) ने भी एक बार फिर पति की मौत मामले में बड़े सवाल उठाए हैं।
जुबीन गर्ग ने लिखा था ये नोट
दरअसल, जुबीन गर्ग की आखिरी मूवी रोई रोई बिनले (Roi Roi Binale) की रिलीज के बीच उनकी पत्नी गरिमा गर्ग ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सिंगर का लिखा हुआ नोट भी है, जो उन्होंने मौत से ठीक चार दन पहले यानी 15 सितंबर को अपने चाहने वालों के लिए लिखा था।
इस हाथ से लिखे नोट में जुबीन गर्ग ने कहा था, “इंतजार, थोड़ा और इंतजार… मेरी नई फिल्म आ रही है। आकर इसे देखना जरूर। ढेर सारा प्यार, जुबीन दा।”
पत्नी ने पूछे जुबीन से जुड़े बड़े सवाल
इस पोस्ट को शेयर करते हुए जुबीन की पत्नी ने कैप्शन में लिखा, “आपने 15 सितंबर को जो चिट्ठियां लिखीं, अपने प्यारे लोगों से एक प्यार भरी अपील। हर शब्द दिल को छू जाता है गोल्डी। लेकिन इन सबके बीच खाली सीने में जलन हो रही है। एक और सवाल – 19 सितंबर को क्या हुआ? कैसे, क्यों? मुझे नहीं पता कि शांति कहां है लेकिन जब तक मुझे इसका जवाब नहीं मिल जाता, मुझे सांस लेने का मन नहीं कर रहा।”
फिलहाल, जुबीन गर्ग मौत मामले में जांच चल रही है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। सिंगर के निधन के बाद ऐसी खबरें थीं कि डूबने के चलते उनकी मौत हुई थी।
 
 





