अमेरिकी सीनेट से ट्रंप को झटका, ब्राजील पर 50% टैरिफ खारिज

अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले को खारिज कर दिया है। सीनेट में 48 के मुकाबले 52 वोटों से ट्रंप के इस कदम के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ। रिपब्लिकन सांसदों ने भी डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया। ट्रंप ने राष्ट्रीय आपात शक्तियों का उपयोग करते हुए यह फैसला लिया था, जिसकी सीनेट में आलोचना हुई।
अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोपने के मामले में झटका लगा है। सीनेट ने 48 के मुकाबले 52 वोटों से ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोपने के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया।
ट्रंप ने गत जुलाई में राष्ट्रीय आपात शक्तियों का उपयोग करते हुए ब्राजील के खिलाफ यह कदम उठाया था।पालिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील से जुड़े प्रस्ताव पर मंगलवार को सीनेट में मतदान हुआ। ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के पांच सांसदों टाम टिलिस, सुसैन कोलिंस, लिसा मर्कोव्स्की, मिच मैककोनेल और रैंड पाल ने भी डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
ब्राजील पर लगाया था 50% टैरिफ
सदन में यह मतदान ट्रंप के कनाडा और अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्तावों की कड़ी का हिस्सा है। यह अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापार नीतियों के अमेरिकी किसानों और छोटे व्यवसायों पर आर्थिक प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं को जाहिर करता है।
टैरिफ के प्रमुख आलोचक सीनेटर रैंड पाल ने कहा, ‘आपातकाल युद्ध, अकाल और तूफान होते हैं। इसे टैरिफ से जोड़ना ठीक नहीं है। यह आपातकालीन शक्ति का दुरुपयोग है।’ गत जुलाई में ट्रंप ने ब्राजील से आने वाली वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी। उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के प्रति खराब बर्ताव से अपने फैसले को जोड़ा था।





