इंदौर की पहाड़ी पर हो रहा था अवैध खनन

इंदौर शहर के आसपास के पथरीले इलाकों में अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिन्हें रोकने के लिए कभी कभार अफसरों की टीम पहुंच जाती है। इंदौर-उज्जैन रोड पर बारोली गांव की गौशाला के पीछे बीते कई दिनों से अवैध खनन हो रहा था। यहां बाकायता एक पोकलेन पहाड़ी को खोखला कर रही थी और रोज सैकड़ों डंपर मुरम बेची जा रही थी। इसकी भनक जब खनिज विभाग के अफसरों को लगी तो उन्होंने अवैध खनन करते समय छापा मारने की प्लानिंग की।

मौके पर अमला पहुंचा तब एक पोकलेन से खुदाई की जा रही थी। अफसरों ने काम रुकवाया और पोकलेन जब्त की। यह पोकलेन जाख्या गांव के बलजीत भाटिया की है। अफसरों को देख ड्रायवर चाबी लेकर भाग गया। अमले ने उसका पीछा किया, लेकिन वह नहीं मिला। कई बार अवैध खनन करने वाले अमले से विवाद कर जब्त वाहन छुड़वा लेते है। इस कारण अफसरों ने पोकलेन को एक अन्य वाहन के जरिए पुलिस चौकी धरमपुरी तक पहुंचाया। इस मामले में मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत अवैध खनन का केस दर्ज किया है। पोकलेन मालिक को भी नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।

इन इलाकों में हो रहा है अवैध खनन

इंदौर जिले के सांवेर, महू और उदयपुर के जंगलों में अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिन ठेकेदारों को खदानें लीज पर दी गई है। वे भी तय क्षेत्र के अलावा दूसरे हिस्से में जाकर भी अवैध खनन करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button