बच्चों का था एग्जाम और मेट्रो में बैठकर नकल के लिए बना रहे थे चिट्स

दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली मेट्रो के आखिरी कोच का है। वीडियो में दिखता है कि कुछ स्टूडेंट्स कोच के कोने में बैठे हैं। उनके हाथों में कॉपी-किताबें हैं तो लोगों को लगा कि शायद ये बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो सिर्फ सफर करने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि अब ये एंटरटेनमेंट और कॉन्ट्रोवर्सी का हब बन चुका है। कभी कोई झगड़े का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी कोई मजेदार रील सोशल मीडिया पर धूम मचा देती है। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने तो वाकई सबको हैरान कर दिया। लोग कह रहे हैं कि मेट्रो में अब कुछ भी हो सकता है! इस वीडियो ने तो जैसे सारी हदें पार कर दीं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली मेट्रो के आखिरी कोच का है। वीडियो में दिखता है कि कुछ स्टूडेंट्स कोच के कोने में बैठे हैं। उनके हाथों में कॉपी-किताबें हैं तो लोगों को लगा कि शायद ये बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन जब पास बैठे यात्रियों ने उनसे बात की तो असली कहानी सामने आई। ये बच्चे दरअसल एग्जाम की तैयारी नहीं, बल्कि नकल के लिए पर्चियां बना रहे थे।
एग्जाम के लिए चिट्स बनाते दिखे लड़के
यह सुनते ही वहां मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी। तभी वीडियो बना रहा लड़का उनसे मजाकिया अंदाज में पूछता है, “भाई कौन सा पेपर है?” और जैसे ही उसे पता चलता है कि ये स्टूडेंट्स तो खर्रे यानि नकल की चिट्स तैयार कर रहे हैं, वो हैरान होकर कहता है, “अरे यार मुझे तो लगा तुम लोग पढ़ रहे हो।” इसके बाद वह उनके पास जाकर बैठता है और एक पर्ची उठाकर कैमरे के सामने दिखाता है। बस फिर क्या था ये छोटा-सा मजेदार मोमेंट बन गया वायरल कंटेंट।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @supersumit_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आखिर चल क्या रहा है ये मेट्रो में?” और सच में, देखने वालों के भी यही हाल थे, कोई हंस रहा था, कोई यादों में खो गया, तो कोई मजाक उड़ा रहा था। वीडियो अपलोड होते ही हजारों लोगों ने इसे देखा और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “भाई फेस तो ब्लर कर दो, टीचर ने देख लिया तो लटका देंगे।” दूसरे ने लिखा, “ये तो यादें होती हैं यार, कॉलेज टाइम की!” किसी ने मजाक करते हुए कहा, “लगता है ये इंजीनियरिंग वाले होंगे।” वहीं एक ने लिखा, “ये तो मुझसे भी आगे निकल गए।” किसी ने फिर जोड़ा, “भाई, ऐसे किसी को डिस्टर्ब मत करो, अपनी मेहनत कर रहे हैं।” लोगों की कमेंट्स पढ़कर ऐसा लगा जैसे सब अपने पुराने दिनों में लौट गए हों, जब एग्जाम से पहले दोस्त मिलकर ऐसे ही पर्चियां बनाते थे। कुछ यूजर्स ने तो मजाक में कहा कि “अब तो मेट्रो में ही कोचिंग सेंटर खुल जाएगा!”





