बिहार चुनाव में आज से बिगुल फूंकेंगे राहुल गांधी, तेजस्वी करेंगे चुनावी सभा

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहली बार एक साथ चुनावी रैली कर रहे हैं। महागठबंधन के सभी घटक दलों ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।
महागठबंधन घोषणा पत्र जारी के बाद आज से पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रहा है। चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में एक साथ नजर आएंगे। वह मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में आज दोपहर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी की यह पहली जनसभा है। इस जनसभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी उनके साथ मंच साझा करेंगे। इस दौरान तीनों नेता मिलकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलेंगे।
मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उमेश कुमार राम हैं। यह सीट अनुसूचित जाति (आरक्षित) श्रेणी की है। वहीं, नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी हैं, जो वर्तमान में विधायक भी हैं। दोनों ही उम्मीदवार राहुल गांधी की जनसभा में मंच पर मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की इस जनसभा को लेकर पहले से ही व्यापक तैयारियां की जा रही थीं। महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस, वीआईपी और राजद के नेताओं ने इस सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया है।
भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज
इधर, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के अमित मालवीय ने कहा कि करीब दो महीने हो गए राहुल गांधी को बिहार आए हुए। कोलंबिया में छुट्टियां मनाने और वीडियो ब्लॉग बनाने के बीच उन्हें न तो बिहार की परवाह करने का वक्त मिला, न ही गठबंधन संभालने का।





