नेहल चुडास्मा के बसीर अली को लेकर बदले सुर, डेटिंग पर दिया शॉकिंग बयान

बिग बॉस 19 के गेम को नेहल चुडास्मा ने हर तरह से खेलने की कोशिश की, लेकिन 9हफ्ते बाद उनकी जर्नी शो में खत्म हो गई। उनका और बसीर का एक लव एंगल देखने को मिला, जिसे घर के अंदर तो नेहल ने रियल बताया, लेकिन बाहर आकर उन्होंने इस रिश्ते पर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर फैंस ही नहीं, बल्कि खुद बसीर अली भी हैरान हो जाएंगे।

बिग बॉस कोई सीजन ऐसा नहीं गया है, जहां 2 कंटेस्टेंट्स के बीच दर्शकों को लव एंगल न देखने को मिला हो। फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt)से अपनी दोस्ती खराब कर नेहल चुडास्मा और बसीर अली का भी घर में लव एंगल दर्शकों को देखने को मिला। लड़ाई में एक-दूसरे को बुरा भला कहने वाले ये नेहल-बसीर को 9वें हफ्ते में इतने करीब देखकर फैंस का माथा भी सनक गया।

उन दोनों ने अपने इस कनेक्शन को घर में वीकेंड के वार पर सलमान खान के सामने रियल बताया था, लेकिन न तो होस्ट और न ही को-कंटेस्टेंट उनके रिश्ते को सच मान रहे थे। अब खुद नेहल चुडास्मा ने भी बसीर अली को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर आप हैरान होने वाले हैं।

बसीर अली संग प्यार का नाटक कर रही थीं नेहल चुडास्मा?

दरअसल, बीते वीकेंड के वार में नेहल चुडास्मा के घर से बेघर होने की तो फैंस को पूरी उम्मीद थी, लेकिन जब बसीर अली का डबल एविक्शन में नाम आया, तो फैंस भी हैरान रह गए। बिग बॉस के घर में लव एंगल चलाने वाले ये दोनों ही कंटेस्टेंट शो से आउट हो चुके हैं। ऐसे में जब नेहल से ये पूछा गया कि बसीर अली के साथ उनका ये अट्रेक्शन रियल था या फिर वह घर में सीमित माहौल की वजह से था और क्या वह इस रिश्ते को आगे कंटीन्यू करना चाहेंगी?

इस सवाल का जवाब देते हुए नेहल चुडास्मा ने कहा, “हां वह सीमित माहौल की वजह से था, लेकिन हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। बात रही रिश्ते को बाहर आकर एक्सप्लोर करने की, तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर और भी ज्यादा जानना चाहूंगी, सिर्फ उसे नहीं जिस बसीर अली को मैं अंदर जानती थी”।

हमारे बीच कुछ अपने मतभेद हैं

जब उनसे ये पूछा गया कि बसीर अली के साथ रिलेशनशिप एक्सप्लोर करने लायक है? तो नेहल चुडास्मा ने कहा, “मैं सच में वह इंसान हूं, जो बस चीजों के साथ चलने में यकीन करती हूं। जब अभिषेक के साथ मेरा पहला झगड़ा भी हुआ था चिकन को लेकर, तो भी बसीर पूरी लड़ाई में मेरे साथ खड़ा हुआ था। हम दोनों के अपने मतभेद हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ एक दोस्त की तरह हमेशा खड़े हैं”।

आपको बता दें कि नेहल चुडास्मा को गेम में 2 मौके मिले। पहली बार उन्हें आउट करके सीक्रेट रूम में भेजा गया, ताकि वह आकर कुछ धमाका करें। हालांकि, नेहल ने घर में आते ही अपने गेम को छोड़कर बाकी सभी को गेम खेलने की सलाह देना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button