लड़की ने दुकानदार की नाक के नीचे बदल दी नकली से असली सोने की अंगूठी

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आती हैं। वे दुकानदार से सोने की अंगूठियां दिखाने को कहती हैं। दुकानदार उन्हें अंगूठियों का एक केस दिखाती है और फिर किसी काम से थोड़ी देर के लिए पीछे मुड़ जाती है।
आजकल सोने की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि आम लोगों के लिए इसे खरीद पाना मुश्किल हो गया है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई चोरी का रास्ता अपनाए। सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली के लक्ष्मी नगर की एक ज्वेलरी दुकान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं बेहद चालाकी से सोने की अंगूठी चोरी करती नजर आ रही हैं। ये पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आती हैं। वे दुकानदार से सोने की अंगूठियां दिखाने को कहती हैं। दुकानदार उन्हें अंगूठियों का एक केस दिखाती है और फिर किसी काम से थोड़ी देर के लिए पीछे मुड़ जाती है। जैसे ही उसका ध्यान कुछ पल के लिए हटता है। दोनों महिलाएं मौके का फायदा उठाती हैं। उनमें से एक महिला बड़ी सफाई से असली सोने की अंगूठी को नकली अंगूठी से बदल देती है। यह सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि कोई देख भी नहीं पाता।
ज्वैलरी शॉप से साफ की अंगूठी
जब दुकानदार वापस आती है तो महिलाएं उसे और अंगूठियां दिखाने के लिए कहती हैं ताकि उसका ध्यान और ज्यादा भटक जाए। दुकानदार को जरा भी अंदाजा नहीं होता कि कुछ गड़बड़ हो चुकी है। बाद में जब माल का मिलान किया गया और सीसीटीवी फुटेज चेक की गई, तब पूरी सच्चाई सामने आई। करीब 35 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
X पर यूजर @mktyaggi ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कमाल की तकनीक रहती है चोरों और ठगों की भी। सोने की असली अंगूठी की जगह नकली रख दी, लेकिन CCTV ने सब रिकॉर्ड कर लिया।” उन्होंने बताया कि यह घटना दिल्ली के लक्ष्मी नगर की है। इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “देखने से तो दोनों महिलाएं बहुत सभ्य और पढ़े-लिखे परिवार की लग रही हैं, लेकिन मां अपनी बेटी को चोरी सिखा रही है, ये देखकर बहुत दुख हुआ।” एक और व्यक्ति ने कहा, “इन लोगों को गलत काम करते वक्त शर्म नहीं आती, लेकिन पकड़े जाने पर शायद डर जरूर लगेगा।”





