सीएम नीतीश के नेतृत्व में… जहानाबाद में बोले मंत्री अशोक चौधरी

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में 21वीं सदी के विकसित बिहार का स्वप्न साकार हो रहा है और अब इस गति को और अधिक बल देने की आवश्यकता है।

चौधरी ने जहानाबाद जिले के घोसी एवं जहानाबाद विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) समर्थित जदयू प्रत्याशियों घोसी से ऋतुराज कुमार और जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि बिहार आज विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब राज्य जातीय हिंसा और अराजकता की चपेट में था। उन्होंने याद दिलाया कि उस समय 118 नरसंहारों के साए में बिहार सिसक रहा था और जहानाबाद जैसे क्षेत्रों में लोग अंधेरा होते ही भय के माहौल में जीते थे। उन्होंने कहा कि आज यही जिला विकास, सुशासन और नए अवसरों का प्रतीक बन चुका है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘न्याय के साथ विकास’ को शासन का मूल मंत्र बनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर सशक्त बनाते हुए राज्य की आधी आबादी को आत्मनिर्भरता के पथ पर अग्रसर किया है। श्री चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि जहानाबाद और घोसी के मतदाता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और विकास की नीतियों पर विश्वास जताते हुए राजग समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button