गीता कॉलोनी में रानी गार्डन इलाके की झुग्गियों में लगी आग

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खतर नहीं है। आग लगने के कारणों का भा अभी पता नहीं चल सका है।
अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिन्हा का कहना है कि रात 1.05 बजे कॉल आई थी। रानी गार्डन, गीता कॉलोनी की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। 8 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहां 15-20 झुग्गियां हैं और आग कबाड़ के गोदाम में लगी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।