पति से हुई कहासुनी तो चलती बाइक से उतरकर महिला ने पुल से लगाई छलांग

दरअसल यह मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के पेंगू गांव की रहने वाली मंजू कुमारी अपने पति विकास कुमार और सास के साथ ससुराल से मायके जा रही थी।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यहां एक महिला ने गुस्से में आकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसके पति और एक राहगीर की सूझबूझ से उसकी जिंदगी बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल यह मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के पेंगू गांव की रहने वाली मंजू कुमारी अपने पति विकास कुमार और सास के साथ ससुराल से मायके जा रही थी। बुधवार को वह तीनों बाइक से इटावा के रास्ते होते हुए निकल रहे थे। रास्ते में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हो गई। मामूली बहस धीरे-धीरे बढ़ी और गुस्से में मंजू ने अचानक बड़ा कदम उठा लिया।

महिला ने चलती बाइक से लगा दी छलांग

जैसे ही बाइक जसवंतनगर इलाके के मलाजनी गांव के पास गंग नहर पुल तक पहुंची, मंजू ने चलती बाइक से छलांग लगा दी। यही नहीं बाइक से कूदने के बाद वह सीधे नहर की तरफ भागी और छलांग लगाने लगी। ये सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन मंजू का पति विकास एक पल भी देर किए बिना उसके पीछे दौड़ा और जैसे ही वह पुल से कूदने वाली थी, उसने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया। दोनों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद मंजू को पुल से ऊपर खींच लिया। कुछ सेकंड की भी देर होती तो यह घटना बहुत बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

काफी मशक्कत के बाद बची जान

थोड़ी देर बाद जसवंतनगर थाने के प्रभारी कमल भाटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को शांत कराया और थाने ले जाकर पूरी घटना की जानकारी ली। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि पति-पत्नी के बीच सिर्फ मामूली विवाद हुआ था और इसी आवेश में महिला ने यह कदम उठाया। बाद में पुलिस ने मंजू के परिजनों को खबर दी। कुछ ही समय बाद उसके मायके वाले थाने पहुंचे और मंजू को अपने साथ ले गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला का स्वभाव थोड़ा गुस्सैल है और इसी वजह से उसने जल्दबाजी में इतना बड़ा कदम उठाने की कोशिश की। फिलहाल महिला सुरक्षित है और परिवार के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button