सड़क पार कर रही थी बकरी, तभी सामने आ गई मौत, हाथी ने पैरों ने रौंदा

बताया जा रहा है कि यह घटना शहर की सड़कों पर हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक हाथी सड़क पर शान से धीरे-धीरे चलता हुआ आगे बढ़ रहा है। उसके आसपास कुछ बकरियां या तो घास चर रही होती हैं या फिर सड़क पार करने की कोशिश कर रही होती हैं।
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि देखने वाला हंसी रोक ही नहीं पाता, लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसे भी होते हैं जो दिल को अंदर तक झकझोर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हिला कर रख दिया। इस वीडियो में एक मासूम बकरी की दर्दनाक मौत दिखाई दे रही है। वीडियो देखते ही दिल बैठ जाता है क्योंकि इसमें एक हाथी अपने विशाल पैरों तले बकरी को रौंद देता है। कुछ ही पलों में बकरी की जान चली जाती है और देखने वाले दंग रह जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि यह घटना शहर की सड़कों पर हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक हाथी सड़क पर शान से धीरे-धीरे चलता हुआ आगे बढ़ रहा है। उसके आसपास कुछ बकरियां या तो घास चर रही होती हैं या फिर सड़क पार करने की कोशिश कर रही होती हैं। तभी अचानक एक बकरी तेज कदमों से दौड़कर हाथी के सामने आ जाती है।
हाथी के पैरों की नीचे आ जाती है बकरी
पूरा मंजर इतनी तेजी से होता है कि न तो हाथी समझ पाता है और न ही बकरी। अगले ही सेकंड हाथी का भारी पैर उस बेचारी बकरी पर पड़ता है और वह वही गिरकर दम तोड़ देती है। यह नजारा इतना चौंकाने वाला है कि वीडियो देखने वाले दोबारा इस क्लिप को देखने की हिम्मत नहीं कर पाते।
दिल दहला देगा वीडियो
वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि बकरी को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मौत उसके सामने खड़ी है। वह शायद सिर्फ अपने झुंड का पीछा कर रही थी या सड़क पार करना चाहती थी। लेकिन किस्मत ने जैसे उसके रास्ते में मौत बिछा दी हो। हाथी का पैर पड़ते ही सब कुछ खत्म हो जाता है। कैमरे से यह दृश्य कैद कर रहा शख्स भी इस भयानक हादसे को देखकर घबरा जाता है और वीडियो को आगे शूट करने की बजाय तुरंत कैमरा बंद कर देता है।
वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा कि जानवरों की जिंदगी हमेशा खतरों से घिरी रहती है, वे हर समय मौत के साये में जीते हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो असली नहीं लगता बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया हुआ प्रतीत होता है। दरअसल, इंटरनेट पर नकली और एडिट किए गए वीडियो तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए कई यूजर्स इस वीडियो की हकीकत को लेकर सवाल उठा रहे हैं।