कार में पटाखा जलाना पड़ा भारी, बाहर फेंकने से पहले ही हुआ धमाका

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। इसमें एक शख्स ने अपनी कार में ही पटाखा जलाने की गलती कर दी।

दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे करीब आता है, वैसे-वैसे पटाखों का शोर और चमक बढ़ने लगती है। लोग एक हफ्ता पहले से ही पटाखे जलाकर माहौल को त्योहार जैसा बना देते हैं। हालांकि कई जगहों पर पटाखों पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद लोग इन्हें जलाने से पीछे नहीं हटते। कुछ लोग तो पटाखे जलाने में इतने ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं कि सावधानी ही भूल जाते हैं। यही लापरवाही अक्सर बड़े हादसों का कारण बन जाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। इसमें एक शख्स ने अपनी कार में ही पटाखा जलाने की गलती कर दी। उसका इरादा तो पटाखा जलाकर खिड़की से बाहर फेंकने का था, लेकिन सेकंडों में यह रोमांच उसकी जान लेने वाली घटना में बदल गया।

कार में शख्स ने जलाए पटाखे

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि शख्स कार में बैठकर दो पॉपर्स जैसे पटाखे निकालता है। वह सोचता है कि एक पटाखा जलाकर खिड़की से बाहर फेंक देगा और फिर दूसरा भी उसी तरह चलाएगा। मगर जब उसने पहला पटाखा जलाया, तभी चिंगारी गलती से दूसरे पटाखे तक पहुंच गई। इस वजह से दोनों पटाखे एक साथ आग पकड़ लेते हैं। अब शख्स घबराकर तुरंत खिड़की खोलकर पटाखे बाहर फेंकने की कोशिश करता है। लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। दोनों पटाखे कार के अंदर ही जोरदार धमाके के साथ फट जाते हैं। पल भर में पूरी गाड़ी के अंदर धुआं और आग की लपटें भर जाती हैं।

झुलस जाती है कार

अगले सीन में नजर आता है कि गाड़ी की हालत बुरी तरह से खराब हो चुकी है। कार की खिड़की के पास का हिस्सा झुलस जाता है और अंदर भी काफी नुकसान होता है। यह किसी बड़े हादसे से कम नहीं था। गनीमत रही कि शख्स की जान बच गई, वरना उसे गंभीर चोटें भी लग सकती थीं। यह वीडियो X पर @FAFO_TV नाम के पेज से शेयर किया गया। चंद घंटों में ही यह क्लिप लाखों लोगों तक पहुंच गई और अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

एक यूजर ने लिखा, “कार में पटाखा जलाने की आखिर क्या जरूरत थी? ये तो खुदकुशी जैसा कदम था।” दूसरे यूजर ने कहा, “शुक्र है कि शख्स बाल-बाल बच गया। इस हादसे ने उसे सबक जरूर सिखा दिया होगा।” वहीं किसी ने मजाक में लिखा, “उसके सामने तो ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फिल्म का सीन सच हो गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button