सुजैन ने खुद बताई रितिक से तलाक की असली वजह, जानकार उड़ जांएगे होश

मुंबई। रितिक रोशन और सुजैन खान सालों तक दोस्त रहे, फिर प्यार हुआ और आखिर में पति-पत्नी बने। मगर 17 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद 2014 में दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया था। ऐसा क्यों हुआ, अब तक इसका कोई जवाब नहीं मिला था। बहरहाल, सुजैन ने पहली बार एक इंटरव्यू में अपने तलाक की वजह बताई है।सुजैन ऋतिक

सुजैन ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया है कि हम अपनी जिंदगी के उस स्टेज पर पहुंच चुके थे, जहां हमने तय किया कि हमारा अलग रहना ही बेहतर होगा। यह जरूरी है कि नकली रिश्ता निभाने की बजाय आप सच्चाई से वाकिफ रहें।

वहीं आपको अगर इस बात पर यकीन नहीं हो रहा हो कि अलग होने के बावजूद रितिक-सुजैन कैसे एक दूसरे से जुड़े हैं तो सुजैन ने इसका जवाब भी दिया है।

सुजैन ने कहा है कि हम करीबी दोस्त हैं। जब हम साथ हुआ करते थे, तब भी इतना ज्यादा चैट नहीं करते थे, जैसा कि अब हम करते हैं। मगर इन सब चीजों से भी कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों को लेकर कमिटेड हैं। हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं। जब बच्चे बीच में आ जाते हैं तो अपने मतभेदों को भुलाकर उनको प्रोटेक्ट करना अहम हो जाता है।

कंगना के साथ विवाद के दौरान रितिक और सुजैन के दोबारा करीब आने की भी खूब चर्चा थी, मगर सुजैन ने यह साफ कर दिया कि रितिक के साथ पैच-अप करने का उनका कोई इरादा नहीं है।

Back to top button