राजस्थान की अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा में मंथन जारी

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर मंथन तेज हो गया है। अगले हफ्ते टिकट के ऐलान की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 13 अक्टूबर को जयपुर आ रहे हैं। इसमें प्रत्याशी के चयन को लेकर भी उनसे बातचीत होने की संभावना है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक शाह के दौरे के बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाकर टिकट फाइनल किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अब तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, और प्रदेश अध्यक्ष मदन दिलावर के बीच प्रारंभिक स्तर पर विचार-विमर्श हो चुका है। हालांकि, अभी तक प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल के साथ औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

पार्टी रणनीतिकारों के अनुसार, टिकट चयन में विचार परिवार, यानी संघ विचारधारा से जुड़े संगठनों की राय को भी खासा महत्व दिया जा रहा है। यह भी तय किया जा रहा है कि किस बड़े नेता की सिफारिश पर टिकट दिया जाए, क्योंकि हाड़ौती क्षेत्र में वसुंधरा राजे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दोनों के प्रभाव क्षेत्र में आता है।

गौरतलब है कि कांग्रेस अपने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। लेकिन बीजेपी अभी चेहरे को लेकर पशोपेश में है। क्योंकि बीजेपी के निवर्तमान विधायक कंवरलाल मीणा अब यहां से चुनाव लड़ नहीं सकते।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी भी टिकट दावेदरों में शुमार है। लेकिन उन्हें वसुंधरा राजे का करीबी माना ता है और प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से वे भी साइडलाइन ही नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अंता से जो नाम चल रहे हैं, उनमें पूर्व जिला प्रमुख नन्द लाल सुमन, अंता से प्रधान मोरपाल, पूर्व प्रधान प्रखर कौशल, पूर्व जिला अध्यक्ष आनन्द गर्ग, रामेश्वर खंडेलवाल, विष्णु गौतम, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी के नाम प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button