राजकुमार भाटी ने बताया कि कब घोषित होंगे सपा के विधानसभा प्रत्याशी

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को बांटने का काम कर रही है। हाल ही में बरेली में हुई घटना पर दिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान शोभनीय नहीं है। प्रदेश सरकार हमेशा हिंदुत्व खतरे में होने का डर दिखाती है।

शनिवार को इंचौली गांव में हुई पीडीए चौपाल में राजकुमार भाटी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि बांटने वाली इस नीति से बचने की जरूरत है। भाजपा सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों का हक मार रही है। चाहे स्कूलों में बच्चों के प्रवेश का मामला हो या अन्य सुविधाओं की बात हो। यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों का ध्यान रख रही है। गरीब, किसान, मजदूर वर्ग पर सरकार का ध्यान नहीं है।

उन्होंने कहा कि सपा ने एक साल पहले ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रत्येक बूथ पर सक्रिय लोगों की टीमें भेजी जा रही हैं। प्रत्याशियों के लिए सर्वे कराया जा रहा है। जनवरी में नाम घोषित किए जाएंगे।

वहीं, विशिष्ट अतिथि किठौर विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि सपा पीडीए को साथ मिलाने का कार्य कर रही है। यह कार्य सरकार को पसंद नहीं आ रहा है। जनता एकजुट होकर ही अपनी आवाज उठा सकती है। कार्यक्रम में इंचौली गांव के मुख्य द्वार का शिलान्यास शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर किया गया।

वहीं, मसूरी गांव में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के नाम पर मुख्य द्वार का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में खुर्रम, व्यापारी नेता इसरार सिद्दीकी, हाजी फरमान, नवाज़िश, शाहिद, मतलूब अख्तर, अफजल प्रधान, वासी प्रधान और बबली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button