बेटिकट सफर कर रही महिला ने TTE को दी धमकी

हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला एसी कोच में बैठी हुई थी। वीडियो में ट्रेन का टीटीई उस महिला को बिहार की सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका बता रहा था।
आजकल मोबाइल फोन हर किसी के हाथ में होता है। सड़क पर कोई झगड़ा हो, दुकान पर बहस हो या ट्रेन में हंगामा। लोग तुरंत फोन निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन या ट्रेन के अंदर की घटनाएं भी खूब चर्चा में रहती हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला एसी कोच में बैठी हुई थी। वीडियो में ट्रेन का टीटीई उस महिला को बिहार की सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका बता रहा था। विवाद की असली वजह टिकट थी। महिला के पास टिकट नहीं था, जिस पर टीटीई ने उसे समझाने की कोशिश की। काफी देर तक बहस चलती रही और आखिर में महिला को अपनी सीट छोड़नी पड़ी।
बिहार की टीचर का दूसरा वीडियो हुआ वायरल
यहीं से मामला खत्म नहीं हुआ बल्कि इसके बाद स्टेशन पर जो ड्रामा हुआ उसका वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा। इस दूसरे वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने अपने कुछ परिवार वालों को बुला लिया था। इसके बाद स्टेशन पर माहौल गरमा गया। वीडियो में महिला का पिता टीटीई से कहता सुनाई देता है, “लड़ाई मेरी बेटी से हुई थी। तुम मुझसे बात करो।” वहीं दूसरी ओर महिला आरोप लगाती है कि टीटीई ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ बदतमीजी भी की। स्टेशन पर इतना शोर-शराबा मचा कि यह साफ समझना मुश्किल हो गया कि कौन क्या कह रहा है। बीच-बीच में महिला यह भी कहती सुनाई देती है कि अगर टीटीई फिर से वहां आया तो वह उसका सिर काट देगी। इस तरह की बातें सुनकर माहौल और तनावपूर्ण हो जाता है।
बढ़ता ही गया विवाद
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, “ये वही महिला शिक्षिका है जो बिना टिकट एसी कोच में सफर कर रही थी और टीटीई से बदतमीजी कर रही थी। अब अपने पिता के साथ मिलकर टीटीई को धमकाने पहुंची है। ऐसी महिला को तुरंत ही नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए। जो खुद नियम तोड़े, वह बच्चों को क्या संस्कार देगी? बिना अनुशासन वाला शिक्षक समाज के लिए कलंक है।”