सामने समंदर फिर भी खीरे पर थूक लगाकर बेचता दिखा ठेलेवाला

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने ठेले पर खीरे बेच रहा था। आसपास काफी लोग घूमते-फिरते नजर आ रहे थे क्योंकि यह जगह समंदर किनारे का लग रहा था।
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग गुस्से में भी हैं और हंसी भी रोक नहीं पा रहे। यह वीडियो एक ठेले वाले का है, जो समंदर किनारे खीरे बेच रहा था। लेकिन जिस तरह से वह खीरे को ताजा और चमकदार दिखाने की कोशिश कर रहा था, उसे देख लोग भौचक्के रह गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने ठेले पर खीरे बेच रहा था। आसपास काफी लोग घूमते-फिरते नजर आ रहे थे क्योंकि यह जगह समंदर किनारे का लग रहा था। आमतौर पर लोग गर्मी में ठंडक पाने के लिए खीरे खाना पसंद करते हैं, लेकिन इस ठेले वाले ने जिस तरह का तरीका अपनाया, उसने सभी को चौंका दिया। वह लड़का छिला हुआ खीरा अपने मुंह में डालकर उस पर थूक लगाता है और फिर उसे चमकाने की कोशिश करता है ताकि खीरा नया और अच्छा दिखे।
खीरे पर थूक लगाकर बेच रहा था लड़का
इतना ही नहीं पीछे से एक शख्स आवाज लगाता है, “सामने समंदर है भाई।” इस एक लाइन ने वीडियो को और भी वायरल कर दिया। लोगों को यह बात बेहद मजेदार भी लगी और अजीब भी क्योंकि जब पास ही साफ पानी मौजूद है तो फिर इस तरह की हरकत करने की क्या जरूरत थी?
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह क्लिप इंस्टाग्राम पर डाली गई, लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अब खीरा भी डराने लगा है।” तो किसी ने गुस्से में कहा, “इसी वजह से हम बाहर का खीरा या फल नहीं खाते।” बहुत से लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह जनता की सेहत से खिलवाड़ है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कई तरह के कमेंट किए। कुछ लोग इसे गंभीर मानते हुए बोले कि सड़क किनारे बिकने वाले फलों और सब्जियों की सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो बीमारियां फैल सकती हैं। खासकर गर्मियों में जब बैक्टीरिया और इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं, कुछ लोगों ने मजाक में कहा, “भाई, अगर सामने समुद्र है तो वहीं धो लो ना।”