सीट पाने के लिए महिला यात्रियों पर छिड़क दिया मिर्ची स्प्रे

दरअसल ट्रेन के महिला डिब्बे में हमेशा की तरह भीड़ भरी हुई थी। इसी दौरान एक युवती, जो हरे रंग के कपड़े पहने हुई थी। सीट न मिलने की वजह से नाराज हो गई। पहले उसने कोच में मौजूद एक अन्य महिला से बहस शुरू कर दी।

कोलकाता से एक अजीब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यह मामला लोकल ट्रेन की महिला कोच का है, जहां सीट को लेकर शुरू हुई बहस अचानक इतने बड़े विवाद में बदल गई कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना सीलदाह की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल ट्रेन के महिला डिब्बे में हमेशा की तरह भीड़ भरी हुई थी। इसी दौरान एक युवती, जो हरे रंग के कपड़े पहने हुई थी। सीट न मिलने की वजह से नाराज हो गई। पहले उसने कोच में मौजूद एक अन्य महिला से बहस शुरू कर दी। धीरे-धीरे उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने अपना पर्स खोला और उसमें से पेपर स्प्रे की एक कैन निकाल ली। इसके बाद उसने वहां बैठी और खड़ी हुई महिलाओं की ओर स्प्रे करने की कोशिश की।

लड़की ने सीट के लिए मुंह पर छिड़का मिर्ची वाला स्प्रे
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही युवती ने स्प्रे छिड़का, कोच के अंदर माहौल बिगड़ गया। कई महिलाओं को खांसी आने लगी और कुछ को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। बच्चे भी उस डिब्बे में मौजूद थे, जिन पर भी इस घटना का असर पड़ा। यात्रियों ने तुरंत युवती को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थी। गुस्से में वह लगातार झगड़ा करती रही।

लोगों ने की रोकने की कोशिश
इस बीच एक महिला यात्री ने चिल्लाते हुए सवाल किया, “तुमने ऐसा क्यों किया? यहां छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।” लेकिन लड़की ने उसकी बात का भी कोई जवाब नहीं दिया और अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा। जब माहौल और बिगड़ने लगा तो कई यात्रियों ने मिलकर उस महिला को घेर लिया। कुछ लोगों ने धमकी भी दी कि अगर उसने तुरंत यह हरकत बंद नहीं की तो पुलिस को बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूरे कोच में इस घटना से अफरातफरी मच गई। खांसी और घुटन के कारण महिलाएं परेशान हो गईं और कुछ यात्रियों को सीट बदलकर दूसरी तरफ खड़ा होना पड़ा। पेपर स्प्रे के कारण जो माहौल बना, उसने कुछ देर के लिए ट्रेन का सफर डरावना बना दिया।

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस पूरे वाकये का वीडियो किसी यात्री ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सीट न मिलने पर इस तरह का व्यवहार करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक है। वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि आखिर ट्रेन में पेपर स्प्रे जैसी चीजें लेकर यात्रा कैसे की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button