iPhone 16 Plus पर मिल रही है इतनी बड़ी छूट

दीवाली से पहले Apple iPhone 16 Plus पर Reliance Digital ने शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी इस फोन पर करीब 12 हजार की भारी छूट दे रही है, जिससे इसकी कीमत 79,900 रुपये से घटकर काफी कम हो गई है। ये फोन A18 चिपसेट, 6.7-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले और 27 घंटे के वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स के साथ आता है।

दीवाली करीब है, और अगर आप नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। iPhone 16 Plus को Reliance Digital की ऑफिशियल वेबसाइट पर काफी बड़ी छूट के साथ ऑफर किया जा रहा है। इस तरह के ऑफर iPhone पर बहुत कम देखने को मिलते हैं। आइए जानते है डील के बारे में।

इस तरह के डिस्काउंट ज्यादा समय तक नहीं उपलब्ध रहते। इसलिए अगर iPhone 16 Plus आपकी विशलिस्ट में है, तो जल्दी फैसला लेना बेहतर होगा।

Apple iPhone 16 Plus को भारत में 79,900 रूपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Reliance Digital की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये फ्लैगशिप फोन अब 67,990 रुपये में लिस्टेड है। इसका मतलब है कि रिटेलर iPhone 16 Plus पर 11,910 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है। ये कीमत फोन के 128GB वेरिएंट के लिए है। साथ ही यहां EMI ऑप्शन्स भी हैं।

Apple iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone 16 Plus में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अंदर Apple A18 चिपसेट मौजूद है और ये सभी Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, iPhone 16 Plus को IP68 रेटिंग मिली है और इसमें एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। टेक कंपनी के मुताबिक, iPhone 16 Plus में 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Apple iPhone 16 Plus के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट पर 12MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button