गाजा में शांति, चीन पर 100% टैरिफ और नोबेल पर चौंकाने वाला दावा

इस्राइल-हमास युद्धविराम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पुनर्निर्माण से लेकर चीन पर 100% टैरिफ और नोबेल शांति पुरस्कार तक कई अहम मुद्दों पर बयान दिए। नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर ट्रंप ने दावा किया कि मारिया कोरिना मचाडो ने उन्हें फोन कर कहा कि वे यह सम्मान उनके लिए ही ग्रहण कर रही हैं, क्योंकि वे वास्तव में इसके हकदार थे।
इस्राइल हमास के बीच युद्धविराम लागू होने के बाद इस्राइली सैनिक भी गाजा के कुछ हिस्सों में पीछे हटने लगे हैं। इस कदम के बाद हजारों विस्थापित फलस्तीनी भी अपने वीरान और खंडहर हो चुके घरों की ओर लौटने लगे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति स्थापित करने की अपनी योजना से लेकर चीन की आक्रामकता और रेयर अर्थ मैटेरियल के निर्यात पर प्रतिबंध से जुड़े नए नियमों और उसके विरोध में अमेरिकी टैरिफ सहित कई मुद्दों पर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा के पुनर्निर्माण से लेकर मध्यपूर्व में स्थायी शांति तक अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि गाजा का पुनर्निर्माण किया जाएगा। वहां कुछ बहुत धनी देश हैं। ऐसा करने के लिए उनकी संपत्ति का एक छोटा सा हिस्सा ही लगेगा। अभी मध्य पूर्व में शांति है। यह एक खूबसूरत बात है।
उन्होंने आगे कहा कि इस्राइल के साथ यह सभी के लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सोमवार को बंधक वापस आएंगे। वे धरती के नीचे कुछ बेहद दुर्गम जगहों पर हैं। अभी लगभग 28 शव वापस भेजे जाएंगे। वहीं, कुछ शव अभी खुदाई करके निकाले जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इस्राइल और मिस्र का दौरा करने की भी बात कही।
चीन पर टैरिफ को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
आगे बोलते हुए ट्रंप ने घोषणा की कि 1 नवंबर से चीन से आयातित वस्तुओं पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कदम चीन द्वारा दुर्लभ खनिज के निर्यात पर नियंत्रण लगाने के जवाब में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने चीन के कदमों पर प्रतिक्रिया दी है। यह सिर्फ अमेरिका के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय था। वहीं,, यह पूछे जाने पर कि सॉफ्टवेयर के अलावा निर्यात नियंत्रण लगाने के लिए और क्या-क्या प्रस्ताव हैं? इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे पास हवाई जहाज के पुर्जे हैं। हम बस चीन से हैरान थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। यह कोई ऐसी बात नहीं है जिसके लिए मैंने उकसाया हो। यह बस उनके द्वारा की गई किसी कार्रवाई का जवाब था और उन्होंने असल में हम पर निशाना नहीं साधा। उन्होंने पूरी दुनिया पर निशाना साधा। मुझे लगा कि यह बहुत बुरा था।
अभी बैठक रद्द नहीं लेकिन…
इस दौरान ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने शी जिनपिंग से मिलने वाली बैठक रद्द नहीं की, लेकिन यह तय नहीं कि यह होगी। उन्होंने कहा कि मैं वहां जरूर जाऊंगा। उन्होंने दुनिया को कुछ ऐसा चौंका दिया। अचानक, वे आयात-निर्यात की यह पूरी अवधारणा लेकर आए और किसी को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं चला। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन द्वारा निर्यात नियंत्रण वापस लेने पर वे अतिरिक्त टैरिफ हटाएंगे, उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है। इसलिए मैंने इसे 1 नवंबर को रखा है।
नोबेल पर किया ये दावा
इस दौरान उन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर भी बड़ा दावा किया। ट्रंप ने कहा कि शांति नोबेल पाने वाली वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने यह पुरस्कार उनके सम्मान में स्वीकार किया। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा,’जिसे नोबेल पुरस्कार मिला है, उसने आज मुझे फोन किया और कहा, ‘मैं इसे आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं क्योंकि आप सचमुच इसके हकदार थे। हालांकि, मैंने यह नहीं कहा कि मुझे दे दो, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा चाहा होगा। मैं उनकी हर तरह से मदद करता रहा हूं। मैं खुश हूं क्योंकि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है।’