ऑपरेशन सिंदूर से सहमे पाकिस्तान को फिर सता रहा भारत के हमले का डर

पाकिस्तान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत से युद्ध के खतरे को लेकर सहमा हुआ है। पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे वास्तविक बताया और दावा किया कि भविष्य के किसी भी संघर्ष में पाकिस्तान बड़ी जीत हासिल करेगा, साथ ही उसके पास अब अधिक समर्थक हैं। यह बयान भारतीय रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की चेतावनियों के बाद आया है। पाकिस्तान की सेना ने भी भारत के किसी भी हमले का निर्णायक जवाब देने की धमकी दी है।

पांच महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब भी इस सैन्य अभियान से सहमा है। उसे इस बात का डर सता रहा है कि उस पर भारत फिर हमला कर सकता है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से इस डर का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि भारत के साथ युद्ध का खतरा वास्तविक है। इसके साथ ही मुंगेरी लाल की तरह सपने देख रहे मंत्री ने यह दावा तक कर डाला कि भविष्य में अगर कोई सशस्त्र संघर्ष हुआ तो उनका देश ज्यादा बड़ी जीत हासिल करेगा।

ख्वाजा का बड़बोलापन
उनका यह बड़बोलापन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के हालिया बयानों के बाद आया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने मंगलवार को समा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में यह टिप्पणी उस सवाल पर की, जिसमें उनसे भारतीय नेताओं और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के हालिया बयानों के बारे में पूछा गया था।

ख्वाजा ने कहा कि सशस्त्र टकराव का खतरा है। पाकिस्तान चौकन्ना है और स्थिति पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा, “मैं तनाव बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन खतरा वास्तविक है। मैं इसे नकार नहीं रहा हूं। अगर युद्ध की स्थिति आती है तो अल्लाह की मर्जी से हम पहले से बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।”

ख्वाजा ने यह भी दावा कर दिया कि पाकिस्तान के पास अब छह महीने पहले की तुलना में अधिक समर्थक और सहयोगी हैं, जबकि भारत ने उन देशों का समर्थन भी खो दिया है जो मई से पहले उसके पक्ष में थे। हालांकि इस संदर्भ में उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले बाद भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।

ख्वाजा का दावा, औरंगजेब के शासन के सिवाय कभी एकजुट नहीं रहा भारत
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि भारत मुगल शासक औरंगजेब के शासन के सिवाय कभी एकजुट नहीं रहा। जबकि अल्लाह के नाम पर बना पाकिस्तान मई में हुए संघर्ष के दौरान कई आंतरिक मुद्दों के बावजूद एकजुट रहा।

ख्वाजा का यह दावा सच से कोसों दूर है, क्योंकि ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के बाद सात दशक से ज्यादा समय गुजर चुका है और भारत स्थिर व एकीकृत लोकतंत्र बना हुआ है। जबकि इसके उलट पाकिस्तान में कई बार सैन्य तख्तापलट हो चुका है और राजनीतिक रूप से अस्थिर है। जहां तक इतिहास की बात है तो 322 ईसा पूर्व से 185 ईसा पूर्व तक मौर्य साम्राज्य ने भारतीय उपमहाद्वीप के ज्यादातर भाग को एकीकृत किया था।

बाद में गुप्त वंश के समुद्रगुप्त और पुष्यभूति वंश के हर्षवर्धन ने भी प्राचीन भारत के बड़े हिस्से को राजनीतिक रूप से एकजुट किया था। जहां तक औरंगजेब के शासन की बात है तो उसके साम्राज्य का विस्तार लगभग पूरे भारतीय उपमहाद्वीप तक हो गया था, लेकिन इस दौरान अंतहीन युद्ध और विद्रोह भी हुए थे।

हाल ही में भारतीय सैन्य प्रमुखों ने चेताया था
हाल ही में सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेताया था कि अगर वह विश्व मानचित्र पर रहना चाहता है तो उसे आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा। गत शुक्रवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी ¨सह ने बताया था कि आपरेशन ¨सदूर में भारत ने अमेरिकी एफ-16 और चीन के जे-17 समेत पाकिस्तान के 12 विमान मार गिराए थे। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ ¨सह ने कहा था कि सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और यह इस कदर घातक होगा कि इतिहास और भूगोल, सब बदल जाएगा।

पाक सेना ने दी गीदड़ भभकी
पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को भारत को गीदड़ भभकी दी और कहा कि किसी भी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उसने यह धमकी भारतीय सैन्य अधिकारियों के हालिया बयानों पर दी। पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, रावलपिंडी में सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अध्यक्षता में कमांडरों की बैठक हुई, जिसमें यह भी कहा गया कि अनुचित हमले से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button