उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खुला एक और केंद्रीय विद्यालय

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक नया केंद्रीय विद्यालय खुला। सांसद मनोज तिवारी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
Kendriya Vidyalaya: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में केंद्रीय विद्यालय खुल गया है। सांसद मनोज तिवारी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के हजारों छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत की खबर है।
मनोज तिवारी ने बताया कि शाहदरा के बाद अब खजूरी खास में केंद्रीय विद्यालय खुलने से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर घर के पास ही मिलेंगे। तिवारी ने कहा कि एशिया के सबसे घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अब तक केंद्रीय विद्यालय का अभाव था।
सांसद ने सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपने संकल्प को किया याद
उन्होंने 1997 की एक दर्दनाक घटना को याद करते हुए कहा कि तब स्कूल बस यमुना में गिरने से दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इस कारण उन्होंने तय किया था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर हिस्से में सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सांसद ने बताया कि खजूरी खास में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी उनके उस संकल्प का हिस्सा है जो उन्होंने जनता से चुनाव के दौरान किया था।
शाहदरा और अब खजूरी खास के बाद बुराड़ी और तिमारपुर में भी केंद्रीय विद्यालयों के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, जिन पर इसी पंचवर्षीय योजना में कार्य शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि खजूरी खास विद्यालय में आज से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। स्थायी भवन के निर्माण तक विद्यालय का संचालन भजनपुरा थाने के पास अस्थायी भवन में किया जाएगा।