जोधपुर: सोनम वांगचुक से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचीं पत्नी गीतांजलि

लेह-लद्दाख हिंसा मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने कल वांगचुक के साथ मुलाकात की। गीतांजलि ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है। हालांकि जेल प्रशासन से इसे लेकर पुष्टि के लिए प्रयास किए गए लेकिन अब तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

गीतांजलि ने सोशल मीडिया पर दस घंटे पहले जारी अपनी पोस्ट में बताया कि एडवोकेट ऋतम खरे के साथ उन्होंने सोनम से मुलाकात की। उन्होंने सोनम के बारे में कहा कि उनका जज्बा अटूट है। उनकी प्रतिबद्धता दृढ़ है! उनका धैर्य बरकरार है! वे सभी के समर्थन और एकजुटता के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं। वांगचुक की पत्नी ने वांगचुक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के जरिए याचिका पेश करते हुए उनकी हिरासत को लेकर जवाब मांगा था, जिस सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केन्द्र व लेह पुलिस को नोटिस जारी किया है, जिस पर आगामी 14 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि बीती 24 सितंबर को लेह में प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 80 लोग घायल हुए थे। इसके बाद लेह पुलिस ने 26 सितंबर को वांगचुक को इस मामले में आरोपी मानते हुए हिरासत में लिया था। उसके बाद उसी दिन देर रात को लेह से जोधपुर की सेंट्रल जेल भिजवा दिया था।

उसके बाद से वे जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल जेल में बंद हैं। इससे पहले भी सीकर के सांसद अमराराम ने वांगचुक से मिलने का प्रयास किया था लेकिन जेल प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इस बीच अब वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुलाकात की बात को स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button