कानपुर: नयागंज में गोल्डी हाउस में भीषण आग

बुधवार सुबह नयागंज स्थित गोल्डी हाउस की एक बिल्डिंग के हॉल में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काबू पा लिया।
कानपुर में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे, मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना मिलने पर गोल्डी हाउस, नयागंज स्थित एक बिल्डिंग में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। एफएसओ लाटूश रोड के नेतृत्व में फायर सर्विस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आग बिल्डिंग के अंदर बने एक हॉल में जल रही थी।
फायर यूनिट से दो हौज पाइप फैलाकर पंपिंग की गई और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। आग बुझाने के बाद टीम ने नयागंज मेट्रो स्टेशन से पानी भरा और यूनिट वापस लाटूश रोड पर लौट गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।