ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नाज, एयर वाॅरियर्स के साहस को सलाम

वायुसेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अब तक का सबसे ऐतिहासिक अभियान था। इसमें दुश्मन को यह बता दिया गया है कि भारतीय सेना की पहुंच कहां तक है और हम उन्हें कहां तक घुसकर मार सकते हैं।
वायुसेना दिवस इस बार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की चमक व धमक पर केंद्रित रहेगा। इंडियन एयरफोर्स इस दिन को पहले से ऐतिहासिक बनाते हुए ऑपरेशन के वीर योद्धाओं को समर्पित कर रहा है।
इस अवसर पर भारतीय वायुसेना हिंडन एयरबेस पर एक खास कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पंजाब सहित सभी एयरफोर्स स्टेशनों पर भी अपने-अपने स्तर पर यह दिवस इसी थीम पर मनाया जाएगा। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद मई में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी में बड़ी भूमिका इंडियन फोर्स की भी रही।
वायुसेना ने इस दौरान घर में घुसकर मारने के संकल्प को यथार्थ रूप देते हुए न केवल पाक अधिकृत कश्मीर बल्कि पाकिस्तान के भीतर सैन्य व आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन को किस तरह से सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और इससे पहले क्या तैयारियां की गईं, इस पर आधारित एक वीडियो वायुसेना ने तैयार कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया है।
वायुसेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अब तक का सबसे ऐतिहासिक अभियान था। इसमें दुश्मन को यह बता दिया गया है कि भारतीय सेना की पहुंच कहां तक है और हम उन्हें कहां तक घुसकर मार सकते हैं। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले एयर वाॅरियर्स का शौर्य और अदम्य साहस हमेशा याद किया जाएगा।
इसके अलावा 62 साल इंडियन एयरफोर्स की बड़ी ताकत रहा मिग-21 को भी वायुसेना दिवस पर सलामी दी जाएगी। गत माह 19 सितंबर को इस जंगी जहाज को एयरफोर्स के बेड़े से विदाई दी गई है। इस लीजेंड फाइटर एयरक्राफ्ट की भूमिका को भी इस दिन याद किया जाएगा।
जब दुनिया ने देखी वायुसेना की ताकत
भारतीय वायुसेना ने इस उपलक्ष्य में जो खास वीडियो तैयार किया है। इसमें ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ कुछ ऐसे युद्धाभ्यासों को भी शामिल किया है जिसके तहत इंडियन एयरफोर्स की ताकत को दुनिया ने देखा था। इसमें दिखाया गया है कि कैसे राफेल फाइटर विमानों ने उन्नत एविओनिक्स और लंबी दूरी के एयर-टू-एयर व एयर-टू-ग्राउंड हथियारों के साथ पाकिस्तान के हवाई हमलों को रोका। इसके अलावा कैसे स्क्वॉड्रन टाइगर शार्क्स के सुखोई-30 एमकेआई विमानों ने ब्रह्मोस एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल के साथ आतंकी अड्डों और दुश्मन के सैन्य ठिकानों पर सटीक और गहरी स्ट्राइक की। इसके अलावा विभिन्न विमानों के साथ युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21, एक्सरसाइज स्काईरोज, रेड फ्लैग अलास्का, पिच ब्लैक- 2024 व उदार शक्ति 2024 के जरिये भी वायुसेना की ताकत दिखाई गई। पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में वायुसेना ने आपदा के दौरान कैसे राहत व बचाव कार्याें को अंजाम दिया, यह वीडियो में इसे भी प्रदर्शित किया गया है।





