CBI ने परिजनों से बंद कमरे में की डेढ़ घंटा पूछताछ, जानिए कहां तक पहुंची जांच

भिवानी: सी.बी.आई. की टीम मनीषा की मौत के मामले की जांच के लिए नए तथ्यों के साथ सोमवार दोपहर बाद दिल्ली से भिवानी पहुंची। सी.बी.आई. सोमवार शाम ढाणी लक्ष्मण में मनीषा के घर पहुंची। सी.बी. आई. की 4 सदस्यीय टीम ने मनीषा के परिजनों से बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। टीम शाम 6 बजे मनीषा के घर से लौट गई।
ढाणी लक्ष्मण की 19 साल की युवती मनीषा 11 अगस्त को घर से लापता हुई थी। 13 अगस्त को मनीषा का शव बरामद हुआ था। 3 सितम्बर से सी.बी.आई. मनीषा मौत मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल का कई बार मुआयना करने के बाद सी.बी.आई. मनीषा के परिजनों, गवाहों और प्ले स्कूल व कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ कर चुकी है। सी.बी.आई. ढिगावा मंडी की 2 लाइब्रेरी के स्टाफ से भी पूछताछ कर चुकी है।
इसके बाद 24 सितम्बर को सी.बी.आई. के अधिकारी दिल्ली लौट गए थे। दिल्ली से सी.बी.आई. को मनीषा के एम्स दिल्ली में कराए गए तीसरे पोस्टमार्टम की विसरा रिपोर्ट की चिकित्सकीय राय लेनी थी। इसी के साथ मनीषा के पास से लोकल पुलिस को बरामद हुए सुसाइड नोट की लिखावट की एक्सपर्ट टीम से जांच करवानी थी। इसी के साथ घटनास्थल से बरामद हुए सबूतों और मनीषा के नहर से बरामद हुए मोबाइल फोन का डाटा भी रिकवर करवाया जाना था। इन सब पहलुओं से जुटाए गए नए तथ्यों के साथ सी.बी.आई. की टीम सोमवार दोपहर बाद भिवानी पहुंची। मनीषा के परिजनों से सी.बी.आई. ने क्या पूछा अभी इस बारे में परिजन चुप्पी साधे हुए हैं।