फतेहाबाद के प्राइवेट अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, डिग्री मांगने पर डॉक्टर हुआ फरार

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने फतेहाबाद में फर्जी अस्पताल पर रेड की। टीम ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से जब डिग्री मांगी तो डॉक्टर मौके से फरार हो गया। डिटेल में पढ़ें खबर…
बस स्टैंड के पास पालिका बाजार में सिद्धू क्लिनिक के नाम से बिना मान्यता के संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल पर सोमवार को सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अस्पताल के रिकॉर्ड को कब्जे में लिया। अस्पताल संचालक से मेडिकल डिग्री मांगी गई, लेकिन वह डिग्री लाने के बहाने मौके से फरार हो गया।
सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पालिका बाजार में सिद्धू क्लिनिक बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। इसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रणय और डॉ. प्रवीण के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रणय ने बताया कि अस्पताल में कई बेड लगे थे और बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है।
दवाइयों के स्टॉक की होगी जांच
टीम ने अस्पताल में मौजूद दवाइयों के स्टॉक की जांच के लिए जिला ड्रग कंट्रोलर धीरज कुमार को भी मौके पर बुलाया। इंचार्ज सुनैना ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।