Junoon की इस हीरोइन का 47 साल बाद बदल गया है पूरा लुक

साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म जुनून तो आपने देखी ही होगी। यह शशि कपूर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म से यूं तो कई अभिनेत्रियों की किस्मत चमकीं, लेकिन जिनकी खूबसूरती पर हर किसी की नजर अटक गई, वो थीं नफीसा अली।
नफीसा अली शशि कपूर की फिल्म जुनून से रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं। दिल से देसी और दिखने में एकदम विदेशी थीं। उनकी नीली आंखें, खूबसूरत नैन-नक्श और प्यारी सी मुस्कान पर आखिर कौन फिदा ना हो जाए। मगर क्या आपको पता है कि 47 साल बाद नफीसा कैसी दिखती हैं?
मॉडल भी रह चुकी हैं नफीसा अली
कोलकाता में जन्मीं नफीसा अली एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले मॉडल थीं। उन्होंने मिस इंटरनेशनल में भारत को रीप्रेजेंट भी किया था। वह नेशनल स्विमर भी रह चुकी हैं। 70 के दशक में नफीसा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और जुनून मूवी से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्हें अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए खूब पसंद किया गया।
इन फिल्मों में नफीसा ने दिखाई अदाकारी
जुनून के बाद नफीसा अली ने अमिताभ बच्चन के साथ मेजर साब, बेवफा, लाइफ इन अ मेट्रो, गुजारिश, यमला पगला और दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्हें अमिताभ की फिल्म ऊंचाई में देखा गया था। तीन साल से वह फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं।