बिग बॉस सीजन 19: शो में आते ही मालती चाहर ने बना लिया दुश्मन

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) इस वक्त काफी चर्चा में है। इस बार बिग बॉस में ऐसे-ऐसे कंटेस्टेंट्स आए हैं जो अपनी यूनीक पर्सनैलिटी से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। यूं तो शो से भर-भरकर मसाला मिल रहा है, लेकिन अब इस ड्रामे में और तड़का लगाने इंडियन क्रिकेटर की बहन आ रही हैं।
जी हां, बिग बॉस के घर में दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) की एंट्री होने वाली है। हालिया प्रोमो से कन्फर्म भी हो गया है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है, लेकिन सस्पेंस के साथ।
मालती चाहर की शो में एंट्री
दरअसल, बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने स्टेज पर क्रिकेटर दीपक चाहर को बुलाया और ऐसा लग रहा है कि वह शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ रहे हैं। मगर असल में उनकी बहन शो में आएंगी। अब शो के अंदर की बात सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि शो में आते ही उनका दुश्मन भी बन गया है।