लिपस्टिक का इस्तेमाल कहीं बढ़ा न दे कैंसर का खतरा

महिलाओं के फैशन का जिक्र होते ही जिन उत्पादों की सबसे पहले चर्चा होती है लिपस्टिक उनमें से एक है। माना जाता है कि अच्छी लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही लिपस्टिक आपकी सेहत के लिए खतरे की घंटी भी बन सकती है?
हाल के कई अध्ययनों में सामने आया है कि कुछ लिपस्टिक में ऐसे रसायन और धातुएं पाई गई हैं जो लंबे समय में शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जुलाई में इसी से संबंधित अमर उजाला में प्रकाशित एक रिपोर्ट में हमने बताया था कि किस तरह से महिलाओं के मेकअप के लिए इस्तेमाल होने वाले उत्पाद जैसे नकली नाखून, क्यूटिकल क्रीम, ब्लश और लिपस्टिक के कारण अस्थमा रोग का खतरा 47 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। इसी क्रम में एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है।