2025 की टॉप ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स, जो सिंपल साड़ी को भी बना देंगी सुपर स्टाइलिश

आज-कल सिंपल साड़ी के साथ खास डिजाइन के ब्लाउज पहनने का ट्रेंड है। ऐसे में यहां हम आपको लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज के कुछ विकल्प दिखाने जा रहे हैं।

आजकल फैशन की दुनिया में पारंपरिक पहनावे को मॉडर्न टच देना बहुत आम हो गया है। खासकर जब बात साड़ी की हो, तो सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज का डिजाइन बेहद अहम भूमिका निभाता है। हाल के ट्रेंड्स में देखा गया है कि महिलाएं सिंपल साड़ी के साथ यूनिक और बोल्ड ब्लाउज डिजाइनों को चुन रही हैं, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक और ट्रेंडी नजर आता है।

चाहे त्योहार हो, शादी-पार्टी या कोई फैमिली फंक्शन, सिर्फ एक शानदार ब्लाउज पूरे आउटफिट की शान बढ़ा सकता है। अगर आप भी करवा चौथ, दिवाली या किसी खास मौके पर हटके दिखना चाहती हैं, तो आपको ब्लाउज डिज़ाइन पर खास ध्यान देना चाहिए। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट और खूबसूरत ब्लाउज डिज़ाइनों के बारे में बताएंगे, जो सिंपल साड़ी के साथ पहनने पर भी आपको सबसे अलग और स्टाइलिश लुक देंगे।

पहली डिजाइन
ब्लाउज का ये डिजाइन साड़ी के साथ-साथ लहंगे के साथ भी कमाल का लगेगा। इसे बनवाते समय टेलर भैया को बताएं कि इसमें फ्रंट में आपको डीप नेक चाहिए। इसकी आस्तीन कोहनी तक होनी चाहिए और आस्तीन के किनारों पर लटकन अवश्य लगाएं। इसी से आपका लुक अच्छा दिखेगा।

दूसरी डिजाइन
कुछ अलग सी डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो ये एक बेहतर विकल्प है। ये डिजाइन देखने में तो सिंपल है, लेकिन इसमें आगे की तरफ जो कट लगा है, उससे इसका लुक अच्छा दिख रहा है। ऐसे ब्लाउज के लिए आपको बोटनेक ब्लाउज बनवाना है और उसके बीच में फ्रंट की तरफ ऐसा गोल कट लगवाना है।

तीसरी डिजाइन
इस तरह के ब्लाउज को बनवाने के लिए आपको वायर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए किसी स्पेशलिस्ट के पास ही जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ये ब्लाउज थोड़ा सा भी ढीला हुआ तो आपका पूरा लुक बदल सकता है। इसके साथ आपको गले में कुछ पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चौथी डिजाइन
आजकल क्रोशिया वाले आउटफिट काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ आप सिंपल सी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। ये काफी कंर्फटेबल भी होते हैं, और इसमें लुक भी अच्छा दिखता है। ये ब्लाउज बनवा रही हैं तो इसे स्लीवलेस ही रखें, उसी से आपका लुक अच्छा और ग्लैमरस दिखेगा।

पांचवी डिजाइन
ग्लैमरस लुक के लिए तो ये डिजाइन भी अच्छी रहेगी। लहंगे के साथ-साथ आप साड़ी के साथ भी आप ऐसा वन शोल्डर वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे बनवाते समय अपनी फिटिंग का खास ध्यान रखें, क्योंकि अगर बिना फिटिंग से ब्लाउज बनवाया तो आपका लुक तो बिगड़ेगा ही, साथ ही में इससे आप सहज भी नहीं रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button