रोहतक पहुंचे सीएम नायब सैनी: बोले- संत दीपक की तरह,प्रदेशवासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि संत दीपक की तरह होते हैं जो खुद जलकर समाज को रोशनी देते हैं। वे बुधवार को रोहतक में स्वामी आत्मानंद की 140वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद की सोच, शिक्षाएं और आदर्श सदैव प्रकाश स्तंभ के रूप में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को सारा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाएगा। साथ में विजयदशमी का त्योहार दशहरा भी है। वे प्रदेशवासियों को इसके लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहाकि स्वामी आत्मानंद ने जीवन भर शोषित एवं वंचित समाज के कल्याण और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया। समाज सुधारक एवं जन सेवक के रूप में आजादी की लड़ाई में भी बढ़-चढ़कर लिया भाग।

उनकी स्मृति में प्रदेश के अंदर हरिजन छात्रावास चलाए जा रहे हैं। हरियाणा हरिजन शिक्षा समिति कमजोर व पिछड़ा वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया। वंचित समाज की 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाली बेटियों को सरकार 1 लाख 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद ट्रस्ट को अपने ऐच्छिक कोटे से 51 लाख रुपए देने की भी की घोषणा की।

डीएसई समाज का तीसरी बार सरकार बनाने में अहम योगदान : अरविंद शर्मा
वहीं, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने में डीएसई समाज का अहम योगदान रहा है। समाज ने एकजुट होकर भाजपा को वोट दिया। अब मुख्यमंत्री भी लगातार वंचित समाज को कैसे और आगे बढ़ाया जाए, यह सोचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि डीएसई समाज लगातार आगे बढ़ रहा है। वाल्मीकि समाज भी पीछे नहीं है। सांसद रामचंद्र जांगड़ा को पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है। मंत्री ने 21 लाख रुपये अपने मंत्री कोटे से स्वामी आत्मानंद ट्रस्ट को देने की घोषणा की।

वाल्मीकि समाज का अभी जागना बाकी : रामचंद्र जांगड़ा
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि वंचित समाज के लोग शिक्षा लेकर आगे बढ़ रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर के तीन सिद्धांतों पर शिक्षित बनो, संगठित रहो और अधिकारों के लिए लड़ो, पर समाज विशेष ने सबसे ज्यादा काम किया है। आज उक्त समाज के लोग हर सरकारी विभाग में दिख जाएंगे। 15 से 20 साल से धानक समाज भी आगे बढ़ा है। केवल वाल्मीकि समाज का जागना बाकी है। सांसद जांगड़ा ने अपने कोटे से 11 लाख रुपये ट्रस्ट को देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, पूर्व मेयर रेणु डाबला, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, एसडीएम आशीष कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button