शादी के 19 साल बाद अलग हुए निकोल किडमैन और कीथ अर्बन

ऑस्कर विनिंग फिल्म देने वाली एक्ट्रेस निकोल किडमैन की दूसरी शादी भी टूटने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम क्रूज से अलग होने के बाद ऑस्ट्रेलियन सिंगर कीथ अर्बन के साथ शादी के बंधन में बंधी निकोल और कीथ की शादी में 19 साल के बाद काफी तनाव आ गया है। दो दशक बाद इस कपल के अलग होने की क्या वजह है चलिए जानते हैं

हॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले निकोल किडमैन और ऑस्ट्रेलियन म्यूजिक सिंगर और राइटर कीथ अर्बन दो दशक की शादी के बाद अलग हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल समर की शुरुआत में ही एक-दूसरे से अलग हो गया था।

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) से शादी टूटने के 4 साल बाद ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘द आवर्स’ देने वाली निकोल किडमैन ने सिंगर कीथ अर्बन से शादी की थी, लेकिन अब उनके पैराडाइज में मुश्किलें आ रही हैं। क्या है 19 साल बाद दोनों के अलग होने की वजह, चलिए नीचे डिटेल्स में जानते हैं:

निकोल किडमैन नहीं तोड़ना चाहती रिश्ता?
पेज सिक्स की एक रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि ‘कभी-कभी रिश्ते अपने आप चल जाते हैं’। इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि निकोल और कीथ का सेपरेशन वन साइडेड है। सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस ये सेपरेशन नहीं चाहती थीं और वह कीथ अर्बन के साथ अपने रिश्ते को बचाने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रही थीं।

हॉलीवुड न्यूज E ने दो महीने पहले निकोल और कीथ के अलग होने की खबर शेयर की थी, जिसे कोट करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘बिग लिटिल लाइज’। इसमें ये भी बताया गया था कि एक्ट्रेस ने पुर्तगाल में रेसीडेंसी के लिए अप्लाई किया है। जब एक्ट्रेस ने अप्लाई किया तो उसमें कीथ का नाम शमिल नहीं था, जिसकी वजह से दोनों के अलगाव की खबरों ने जोर पकड़ा।

परिवार को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हुए कीथ
निकोल किडमैन के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में आए तनाव के बाद रिपोर्ट्स की मानें तो, अब कीथ अर्बन नैशविले में स्तिथ अपने फैमिली हाउस को छोड़ चुके हैं और वहीं शहर में दूसरा घर लेकर शिफ्ट हो गए हैं। कीथ के जाने के बाद किडमैन खुद अकेले अपनी दोनों बेटियों की देखभाल कर रही है।

बता दें कि 25 जून को किडमैन ने कीथ के साथ अपनी 19वीं सालगिरह का जश्न मनाते हुए फोटोज शेयर की थी। कीथ और निकोल की लव स्टोरी G’DAY यूएसए गाला में शुरू हुई थी और उसके बाद इस कपल ने साल 2006 में शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने तलाक को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button