डांसर सपना की इस हरकत से मच गया बवाल, देखती रह गई…

नई दिल्ली: अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी का प्रोग्राम देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ लगती है। शनिवार को हरियाणा के सीकर में सपना चौधरी का डांस शो था।सपना चौधरी

इस डांस में उनके फैंस और आर्गनाइजरर्स के बीच मारपीट हो गई। देर से पहुंची सपना शनिवार को सटरडे नाइट विथ सपना चौधरी के नाम से इस यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। शो 5 बजे से रखा गया था, लेकिन सपना खुद 8 बजे वहां पहुंची, जिसे लेकर लोग बेहद नाराज थे।

ऊपर से लोगों ने आरोप लगाया कि शो के आर्गनाइजरर्सने इसके लिए उनसे महंगी फीस वसूली थी। झुंझुनूं रोड स्थित मयूर मैरिज गार्डन में इस शो का आयोजन किया गया था। तय वक्त से करीब तीन घंटे देरी से पहुंची सपना ने अप ना डांस शुरू किया, लेकिन उनके फैन्स भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।डांसर सपना की इस हरकत से मच गया बवाल, देखती रह गई...

डांसर सपना और उनकी टीम ने विरोध के बीच प्रोग्राम शुरू कर दिया। इस शो के दौरान तीन युवकों ने आर्गनाइजर द्वारा ज्यादा एंट्री फीस लेने और देरी से प्रोग्राम शुरू करने को लेकर हगंगामा शुरू किया, जिसके बाद सपना की टीम के वालिंटियर्स ने पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर उन्हें किनारे ले जाकर डंडों से पिटाई की। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये थी कि पुलिस वहां तमाशा देखती रही।

पुलिस की मौजूदगी में इतना सब कुछ हुआ, लेकिन उन्होंने इस मामले में दखल देने की कोशिश नहीं की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में युवकों की पिटाई की गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है। इसलिए उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

Back to top button