डीयू में दाखिला लेने का आज है आखिरी मौका, ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड में 9194 सीटें थी खाली

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का आज अंतिम मौका है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड के तहत उम्मीदवार सोमवार को ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2025 26 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में यूजी के विभिन्न कार्यक्रमों में ऑन द स्पॉट मॉपअप राउंड (फिजकल मोड) के तहत दाखिला लेने का सोमवार यानि आज (29 सितंबर) आखिरी दिन है। मॉपअप राउंड-1 में दाखिला के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में 9194 सीटें खाली रह गई थी। इसमें सामान्य श्रेणी में 1439, ओधीसी श्रेणी में 2136, एससी श्रेणी में 1092, एसटी श्रेणी में 1528, ईडब्ल्यूएस में 1248, दिव्यांग श्रेणी में 1263, सिख में 246 और क्रिश्चियन में 242 सीटें शामिल है।

12 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण
डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया था कि ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला राउंड के लिए 12210 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकताओं, योग्यता, पात्रता और खाली सीटों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट कर दाखिला के लिए आमंत्रित किया। इसके अनुसार उम्मीदवारों को दाखिला के लिए रिपोर्ट करना था। दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों को निमंत्रण मिला होगा उनको यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित समय के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। 23 सितंबर से दाखिला की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

अनुपस्थित होने पर नहीं मिलेगी दूसरी मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मॉपअप राउंड में अनुपस्थित रहने पर किसी भी प्रकार की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी। यह एडमिशन पाने का आखिरी अवसर है और अभी भी काफी सीटों पर दाखिला होना बाकी

डीयू एनसीवेब आज स्पेशल कटऑफ करेगा जारी
डीयू के नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के केंद्रों में बीए और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिले को लेकर सोमवार को स्पेशल कटऑफ जारी होगी। दाखिले के लिए दोनों कार्यक्रम में 2800 सीटें खाली हैं। इसमें एक हजार के करीब सीट बीए प्रोग्राम में खाली है। स्पेशल कटऑफ जारी होने के बाद उम्मीदवार 30 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। तीन अक्तूबर तक केंद्र दाखिला को मंजूरी देंगे। जबकि उम्मीदवार चार अक्तूबर को रात 11.59 बजे तक फीस का भुगतान दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

एनसीवेब के 26 केंद्रों में बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं सप्ताहांत और अवकाश के दिन आयोजित होती है। इसमें मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज जैसे नामचीन दूसरे कॉलेज भी शामिल हैं। एनसीवेब के बीए और बीकॉम प्रोग्राम में 15200 सीटें हैं, लेकिन स्पेशल ड्राइव के बाद भी एनसीवेब के कुछ केंद्रों में अलग-अलग श्रेणी की सीट खाली रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button