विजयवर्गीय के बयान पर उबाल, विधायक कुशवाहा बोले- एयरपोर्ट से स्टेशन तक है ‘स्वागत’ की तैयारी

कांग्रेस विधायक एवं जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और व्यंग्य करते हुए कहा कि विजयवर्गीय को सतना आने के लिए अपनी डेट चार बार बदलनी पड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस उनका एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान ने सतना की सियासत को गरमा दिया है। शनिवार को कांग्रेस विधायक एवं जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री पर सीधा हमला बोला। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को सतना आने के लिए अपनी डेट चार बार बदलनी पड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस उनका ‘स्वागत’ करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कांग्रेस करेगी विजयवर्गीय का स्वागत
विधायक कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता विजयवर्गीय का स्वागत एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक करने को तैयार हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता के नशे में मंत्री ने रिश्तों की मर्यादा तक भुला दी है।

“क्या बहन सिर्फ राखी बांधने के लिए होती है?”
कुशवाहा ने विजयवर्गीय के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मंत्री सत्ता के नशे में रिश्तों की मर्यादा भूल चुके हैं। भाजपा के तमाम नेताओं पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप लगते रहे हैं। क्या विजयवर्गीय के लिए बहन सिर्फ राखी बांधने के लिए होती है? बहन से हम दिल की बातें साझा करते हैं, उनके साथ खेलते-कूदते हैं। सत्ता का नशा आदमी को पागल बना देता है, शायद यही वजह है कि वे मर्यादा भूल गए।”

कांग्रेस ने घेरा भाजपा नेताओं को
कांग्रेस विधायक ने सिर्फ विजयवर्गीय ही नहीं, बल्कि भाजपा के कई नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर भाजपा नेताओं का रवैया शर्मनाक रहा है और इस पर प्रदेशभर में आवाज उठाई जाएगी।

प्रेस कांफ्रेंस में जुटे कांग्रेस नेता
इस दौरान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आरिफ इकबाल सिद्दीकी, कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि पटेल, प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

विजयवर्गीय का विवादित बयान
हाल ही में शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था आज के हमारे प्रतिपक्ष के नेता ऐसे हैं कि अपनी जवान बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं। ये संस्कार तो विदेशी संस्कृति के हैं। इसी बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में हमलावर है और भाजपा की घेराबंदी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button