मां कात्यायनी की पूजा में शुभ माना जाता है ये रंग, श्रृंगार में अपनाएं

नवरात्रि की षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत चमकीला और भास्वर है । मां सिंह पर सवार हैं और इनकी चार भुजाएं हैं, इनमें से दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभयमुद्रा में है वहीं नीचे वाला हाथ वरमुद्रा में है। जबकि, बाईं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल-पुष्प है। मां कात्यायनी का प्रिय रंग पीला है। मान्यता है कि षष्ठी तिथि पर मां कात्यायनी की उपासना के दौरान पीले रंग को शामिल करना शुभ माना जाता है। देवी का श्रृंगार पीले रंग के वस्त्र से करें। साथ ही खुद भी पीले रंग के परिधान पहनकर तैयार हो सकते हैं।
पीली साड़ी
नवरात्रि पर इस तरह की कांजीवरम या सिल्क की पीली साड़ी बेहद आकर्षक लुक देती है। पीला रंग तो वैसे भी सभी पूजा पाठ और अनुष्ठानों में शुभ माना जाता है। पीले रंग की साड़ी पहन आप मां कात्यायनी का पूजन कर सकते हैं और उन्हें प्रसन्न कर सकती हैं।
पीले रंग का सूट
आप नवरात्रि में पीले रंग का फ्राक सूट, कुर्ता पायजामा और दुपट्टा सेट या पीले रंग का प्लाजो सेट भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के परिधान त्योहार के मौके पर काफी सुंदर लुक देते हैं।
लहंगा या इंडो वेस्टर्न
पीले रंग का लहंगा या इंडोवेस्टर्न भी इस मौके पर आकर्षक दिखता है। खासकर अगर आप दुर्गा पूजा देखने, डांडिया नाइट्स में शामिल होने के लिए जा रही हों तो पीले रंग की लहंगा चोली से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
लड़कों के लिए विकल्प
लड़के पीले रंग के शाॅर्ट कुर्ते के साथ धोती, जींस, पयजामा पेयर कर सकते हैं। इसके अलावा पीले रंग की शर्ट से भी खुद को स्टाइल कर सकते हैं।