दामाद और ससुराल वालों की आंखों में झोंकी मिर्ची, बेटी को घसीटते हुए ले गए

प्रवीण और श्वेता ने सबकुछ छोड़कर घर से भागने का प्लान बनाया। दोनों सिकंदराबाद पहुंचे और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद हैदराबाद जाकर साथ रहने लगे।
तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरी इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक प्रेम कहानी इतनी उलझ गई कि मामला सीधे पुलिस थाने तक पहुंच गया। दरअसल नरसंपल्ली गांव में रहने वाला प्रवीण और उसी गांव की रहने वाली श्वेता पिछले सात साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे और धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहराता गया। लेकिन दिक्कत ये थी कि श्वेता के घर वाले इस रिश्ते को किसी भी हाल में मंजूर करने को तैयार नहीं थे। काफी साल तक परिवार के खिलाफ जाकर दोनों ने एक-दूसरे से मिलने-जुलने का सिलसिला जारी रखा। आखिरकार जब हालात बिगड़ते गए तो दोनों ने फैसला किया कि अब शादी कर ही लेनी चाहिए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
प्रवीण और श्वेता ने सबकुछ छोड़कर घर से भागने का प्लान बनाया। दोनों सिकंदराबाद पहुंचे और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद हैदराबाद जाकर साथ रहने लगे। जिंदगी जैसे-तैसे सही पटरी पर आ ही रही थी, तभी एक नई मुश्किल आ गई। प्रवीण के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बेटे का फर्ज था कि वो पिता को देखने घर जाए। इसलिए प्रवीण अपनी नई-नवेली दुल्हन श्वेता को लेकर नरसंपल्ली लौट आया। लेकिन यहीं से पूरी कहानी में ट्विस्ट आ गया। जैसे ही श्वेता के घर वालों को पता चला कि उनकी बेटी गांव लौटी है। वो गुस्से से आग-बबूला हो गए। बताया जा रहा है कि श्वेता के माता-पिता बाल नरसिम्हा और माहेश्वरी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ कार में सवार होकर सीधे प्रवीण के घर पहुंच गए।
पेरेंट्स की आंखों में झोंकी मिर्ची
पहले तो उन्होंने घर में घुसकर हंगामा किया। प्रवीण और उसके माता-पिता पर जमकर हमला बोला। यहां तक कि आंखों में मिर्च पाउडर तक फेंक दिया। पिटाई से घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया। आसपास के लोग शोर सुनकर पहुंचे तो उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हालात काबू से बाहर थे। इसी अफरा-तफरी के बीच श्वेता के घर वाले उसे पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले आए। इतना ही नहीं उसके हाथ-पांव बांध दिए और जबर्दस्ती कार में डालकर वहां से निकल गए। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
प्रवीण ने पुलिस में की शिकायत
अब प्रवीण के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि उसकी पत्नी कहां है और किस हालत में है। इसलिए उसने तुरंत पुलिस से मदद मांगी। प्रवीण ने साफ कहा है कि उसके सास-ससुर और बाकी रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी पत्नी का अपहरण किया है। उसने कीसरा थाने में केस दर्ज करवा दिया है और पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बीवी को किसी भी हाल में सुरक्षित वापस लाया जाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अब पूरे मामले की जांच चल रही है। लेकिन गांव में ये घटना चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ का मानना है कि परिवार वालों को पहले ही इस रिश्ते को मान लेना चाहिए था, जबकि कुछ कहते हैं कि लड़की ने घरवालों की इज्जत की परवाह ही नहीं की।