पापा के काम की जगह पर पहुंची बेटी, स्कूल फंक्शन के लिए हुई थी तैयार

बेटियों को ही अक्सर पापा की लाडली कहा जाता है। यह बात यूं ही नहीं कही जाती। इस रिश्ते में जो अपनापन और भावनाएं छिपी होती हैं वही इसे खास बनाती हैं। पिता बाहर की दुनिया से लड़ते हैं, मुश्किलें झेलते हैं, जिम्मेदारियों को उठाते हैं और कई बार अपनी खुशी तक कुर्बान कर देते हैं।
पिता और बेटी का रिश्ता बहुत ही अनमोल माना जाता है। यह एक ऐसा बंधन है जिसमें भावनाएं भी होती हैं और ढेर सारा प्यार भी। अक्सर जब बात आती है पिता और बेटी के रिश्ते की तो लोगों की नजरें ज्यादातर बेटी की भावनाओं पर टिकती हैं। बेटी का अपने पिता के प्रति लगाव साफ दिखाई देता है। लेकिन इसके उलट पिता के मन में जो गहरा प्यार छिपा होता है वो हमेशा खुलकर सामने नहीं आतीं। पिता की भूमिका ही ऐसी होती है कि वे अपनी भावनाओं को शब्दों या इशारों में कम ही जताते हैं। मगर इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वह बेटी से कम प्यार करते हैं। बल्कि सच तो यह है कि बेटी उनके लिए सबसे कीमती होती है। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आप भावुक हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बेटियों को ही अक्सर पापा की लाडली कहा जाता है। यह बात यूं ही नहीं कही जाती। इस रिश्ते में जो अपनापन और भावनाएं छिपी होती हैं वही इसे खास बनाती हैं। पिता बाहर की दुनिया से लड़ते हैं, मुश्किलें झेलते हैं, जिम्मेदारियों को उठाते हैं और कई बार अपनी खुशी तक कुर्बान कर देते हैं। लेकिन घर लौटकर जब बेटी मुस्कुराकर पापा कहती है तो सारी थकान मिट जाती है। यही रिश्ता है, जिसमें सख्ती भी है, सुरक्षा भी है और बिना कहे जताया गया प्यार भी है।
दिल को छू गया है वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को हंसाते हैं। कुछ सोचने पर मजबूर करते हैं और कुछ सीधे दिल को छू जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता और उसकी बेटी का बेहद भावुक पल कैद हुआ है। वीडियो में दिखाया गया है कि बेटी स्कूल के फंक्शन के लिए तैयार होकर अपने पिता के वर्क प्लेस पर आती है। पिता को गंदे कपड़े देखकर वह थोड़ी सी मायूस जरूर होती है, लेकिन कुछ ही देर बाद पिता अपने कपड़े बदलकर बेटी के पास आते हैं और यह देखकर छोटी बच्ची काफी खुश हो जाती है और अपने पिता को अपने साथ स्कूल लेकर जाती है।
लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
यह वीडियो इस बात की गवाही देता है कि पिता का अपनी बेटी के लिए प्रेम हर वक्त साथ रहता है। बस फर्क इतना है कि वह हमेशा दिखाई नहीं देता। खास मौकों पर ही यह इमोशन बाहर आता है और जब आता है तो देखने वाले भी भावुक हो जाते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जिसने भी इसे देखा वह पिता और बेटी के रिश्ते को याद किए बिना नहीं रह पाया।