इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड-2 आंसर की जारी

इंटेलीजेंस ब्यूरो की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 भर्ती टियर-1 एग्जाम का आयोजन 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से आंसर की जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी का लिंक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आंसर की प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर कुंजी के लिए अभ्यर्थियों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर की
आईबी एसीआईओ ग्रेड-2 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको नए पेज पर यूजर आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर LOGIN बटन पर क्लिक करना होगा।
अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

रिजल्ट जल्द होगा घोषित
आंसर की जारी होने के बाद अब MHA की ओर से जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे टियर-2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। सभी अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने पर ऑनलाइन ही इसे चेक कर पाएंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम नहीं भेजा जायेगा।

टियर 2 एग्जाम होने के बाद अभ्यर्थियों को अंतिम चरण इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button