कल टीकमगढ़ और निवाड़ी के दौरे पर रहेंगे राज्यपाल, ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से करेंगे संवाद

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मंगलवार को निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले का दौरा करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से ग्वालियर से चलकर मंगलवार की सुबह ओरछा पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा ग्राम पंचायत चंद्रपुरा जाएंगे। वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और पंचायत भवन में लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह टीकमगढ़ जिले के करमासन हटा गांव के लिए उड़ान भरेंगे।
राज भवन द्वारा जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार राज्यपाल मंगू भाई पटेल दोपहर 1:30 पर वह टीकमगढ़ जिले के करमासन हटा के पास बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से कार से वह करमासन हटा ग्राम पंचायत भवन पहुंचेंगे। वहां पर वह स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे। करीब डेढ़ घंटे वह करमासन हटा ग्राम पंचायत भवन में रहेंगे और 3:00 बजे वह हेलीपैड से राजभवन भोपाल के लिए रवाना होंगे।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल के आगमन को लेकर के टीकमगढ़ जिले के रानीपुरा ग्राम पंचायत के पास अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है, उसकी तैयारी पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक हेलीपैड बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर के प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं, जिसके लिए टीकमगढ़ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रविवार को मौका स्थल का जायजा लिया था और ग्रामीणों से बातचीत की थी।