सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक

पाकिस्तान को एशिया कप में दूसरी बार हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सभी से आग्रह किया कि वे अब दोनों देशों के बीच के मुकाबलों को एक अर्थपूर्ण ‘प्रतिद्वंद्विता’ कहना बंद करें।
बता दें कि एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 171 का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए भारत ने 7 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
Suryakumar Yadav ने भारत की जीत के बाद क्या कहा?
दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2025 Super 4) ने टी-20 में एक-दूसरे का सामना 15 बार किया है, जिसमें भारतीय टीम ने 12 बार जीत दर्ज की है। जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय कप्तान से पूछा कि क्या दोनों पक्षों के बीच मानकों में अंतर बहुत बढ़ गया है, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Statement) ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया