‘स्पाइडरमैन’ के सेट पर टॉम हॉलैंड को लगी चोट

दुनियाभर में स्पाइडर-मैन के नाम से पहचान बना चुके हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। इस हादसे के बाद न केवल फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी, बल्कि उनके प्रशंसक भी काफी चिंता में पड़ गए। हालांकि राहत की बात यह है कि चोट गंभीर नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
शूटिंग के बीच हादसा
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ग्लासगो में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान टॉम हॉलैंड को हल्की चोट आई। शुरुआती जांच में पता चला कि उन्हें हल्का कंसकशन यानी सिर पर चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। फिल्म यूनिट ने भी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शूटिंग रोक दी। मेकर्स का कहना है कि यह रुकावट ज्यादा लंबी नहीं होगी और कुछ ही दिनों में अभिनेता फिर से सेट पर लौट आएंगे।
रिलीज डेट पर असर नहीं
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह चोट प्रोडक्शन शेड्यूल को बहुत अधिक प्रभावित नहीं करेगी। लिहाजा फिल्म की तय रिलीज डेट 24 जुलाई 2026 को बदला नहीं जाएगा। यूनिट ने यह भी साफ किया कि टॉम हॉलैंड की सेहत पूरी तरह स्थिर है और वह जल्द ही कैमरे के सामने दिखाई देंगे।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही सोशल मीडिया पर टॉम हॉलैंड की चोट की खबर फैली, उनके चाहने वाले बेचैन हो उठे। एक्स पर फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करते दिखे। टॉम के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता में पड़ गए और लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते नजर आए।
पहले भी कई बार घायल हो चुके एक्टर
टॉम हॉलैंड का करियर एक्शन और स्टंट से भरा रहा है। वो अपने सीन को खुद करने के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से चोटिल होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘अनचार्टेड’ की शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि एक सीन में उन्हें कार से टकराने का शॉट 17 बार देना पड़ा, जिससे उन्हें गंभीर थकान और मांसपेशियों में दर्द हो गया था। इसके बावजूद वह अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं।
कहां हो रही फिल्म की शूटिंग?
‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि पिछली फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (2021) पूरी तरह साउंडस्टेज पर फिल्माई गई थी। इस बार हॉलैंड खुद भी लोकेशन पर शूटिंग को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। उन्होंने फिल्म शुरू होने से पहले कहा था कि उन्हें खुले वातावरण में शूट करना हमेशा ज्यादा पसंद है।