मौत से पहले गायक जुबिन गर्ग का आखिरी वीडियो वायरल

जुबिन सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे और उनकी परफॉर्मेंस 20 सितंबर को थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जुबिन को समुद्र में कूदते हुए देखा जा सकता है।
अचानक ही मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत ने पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है। पूरे असम में जैसे मातम छा गया हो। लोग सड़क पर उतर आए हैं, कोई आंसू बहा रहा है तो कोई जुलूस निकालकर जुबिन को याद कर रहा है। जुबिन की मौत शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जुबिन लाइफ जैकेट के बिना समुद्र में कूदे थे। बताया जा रहा है कि ये वीडियो जुबिन के समुद्र में कूदने के कुछ ही पल पहले का है। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जुबिन गर्ग 52 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जुबिन सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे और उनकी परफॉर्मेंस 20 सितंबर को थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जुबिन को समुद्र में कूदते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि जुबिन पहले लाइफ जैकेट पहनकर कूदे फिर यॉट पर वापस आ गए और उसके बाद उन्होंने बिना लाइफ जैकेट के फिर से कूदने का फैसला किया। इस बार उन्हें वापस लौटते हुए नहीं देखा गया। इस वीडियो ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।
पत्नी को रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इसके पहले भी एक वीडियो आया था, जिसमें जुबिन गर्ग रेस्टोरेंट में गाते हुए नजर आए थे। उनके फैंस और साथी कलाकार इस अचानक हुए नुकसान को पचा नहीं पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और जुबिन की याद में पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं। जुबिन की पत्नी और परिवार का हाल बेहद खराब है। उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पूरी तरह टूट गया है और उनके घर मातम का माहौल है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें जुबिन की पत्नी और परिवार के लोग फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी पसरा मातम
जुबिन गर्ग की अचानक और दुखद मौत ने न सिर्फ उनके फैंस को, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। लोग उनकी याद में सोशल मीडिया पर वीडियो, फोटो और पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं। उनके गाने, उनकी मुस्कान और उनका म्यूजिक इंडस्ट्री में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके बिना ये दुनिया थोड़ी खाली सी लग रही है और असम की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह उनके जाने का दुख देखा जा रहा है।