‘पाकिस्तान ही पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड’; कश्मीरी कार्यकर्ता ने यूएनएचआरसी में पाकिस्तानी की खोली पोल

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 60वें सत्र में कश्मीरी कार्यकर्ता जावेद बेग ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता को बेनकाब किया। इस मौके पर जिनेवा के ब्रोकन चेयर स्मारक पर ‘यूनाइटेड फॉर पीस’ विषय पर एक विशेष फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें भारत को सौहार्द और भाईचारे की भूमि के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के मानवाधिकार कार्यकर्ता जावेद अहमद बेग ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक करार दिया। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान-समर्थित आतंकियों ने ही पहलगाम में इस हमले को अंजाम दिया था। हमले में हिंदू, ईसाई और बौद्ध पर्यटकों के साथ एक स्थानीय मुस्लिम भी मारा गया था।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पहले ही लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित कर चुका है और पाकिस्तान को ऐसे संगठनों को शरण देने से रोकने की चेतावनी दी है।
बेग ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकी संगठनों को शरण और वित्तीय मदद देता आ रहा है, जिससे भारत में हिंसा और डर का माहौल फैलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमा पार आतंकवाद सिर्फ भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।





