आयुष पीजी के पहले राउंड का सीट आवंटन जारी; 20 से 26 सितंबर तक करना होगा रिपोर्ट

आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी (AACCC) ने आज (19 सितंबर) पीजी काउंसलिंग के पहले चरण का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार AACCC PG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी (AACCC) ने आयुष पीजी काउंसलिंग राउंड-1 का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
कमिटी ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि यह केवल प्रोविजनल रिजल्ट है, जो बदल सकता है। इस आधार पर उम्मीदवार आवंटित सीट पर दावा नहीं कर सकते और न ही इसे अदालत में चुनौती दी जा सकती है।
फाइनल रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार AACCC PG पोर्टल से प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और आवंटित संस्थान में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित नहीं हुई है, उनकी रैंक संबंधित स्ट्रीम (आयुर्वेद/सिद्ध/यूनानी/होम्योपैथी) के प्रोविजनल रिजल्ट में प्रदर्शित नहीं की गई है।
आयुष पीजी राउंड 1 प्रवेश रिपोर्टिंग
जारी कार्यक्रम के अनुसार, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों के लिए पहले काउंसलिंग दौर में सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवार 20 से 26 सितंबर, 2025 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
AIAPGET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध PG Counselling Result लिंक पर क्लिक करें।
फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक चुनें।
डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।