राजस्थान: मोदी के जन्मदिन पर CM ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के संगठन और सरकार के स्तर पर सेवा कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “सेवा पखवाड़ा” अभियान का शुभारंभ हुआ है, जो 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। सीएम ने सुबह “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में झाडू लगाकर सफाई की और परिसर में पौधारोपण कर किया। इसके बाद सीएम ने मानसरोवर जयपुर मे सड़क पर एक थडी पर चाय बना कर सभी को वितरित की । इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान किया और सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन शर्मा ने सीवरेज नीति का विमोचन, सफाई मित्रों को पीपीपी किट का वितरण एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।
“शहर चलो” और “ग्रामीण सेवा शिविर” अभियान
‘शहर चलो’ अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का कार्य होगा।
‘ग्रामीण सेवा शिविर’ के माध्यम से गांव-गांव में जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें पेंशन, खाद्य सुरक्षा, बिजली-बिल समाधान, स्वास्थ्य जांच, जाति/निवास प्रमाण पत्र वितरण, टीकाकरण, पशु स्वास्थ्य सेवाएं आदि शामिल हैं।
समय कार्यक्रम
सुबह 7:00 सिटी पार्क, मानसरोवर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम
सुबह 9:00 जवाहर कला केंद्र में पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रदर्शनी का अवलोकन
सुबह 10:00 मालवीय नगर में ‘शहरी सेवा शिविर’ का उद्घाटन
सुबह 11:30 प्रधानमंत्री मोदी से वर्चुअल संवाद
दोपहर 12:30 सीतापुरा में रक्तदान शिविर में सहभागिता
दोपहर 3:30 बस्सी (जयपुर) में ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ का शुभारंभ
नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर पीएम को बधाई संदेश देते हुए लिखा “मां भारती के अनन्य उपासक, भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को कोटिशः शुभकामनाएं।”वहीं डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवाल ने भी पीएम को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- “140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और संतुष्टि के लिए सतत साधनारत, भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।” डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने लिखा: “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य और असीम ऊर्जा की प्रार्थना।