पाकिस्तानी टीम को हर हाल में चाहिए होगी जीत, कहीं हो न जाए उलटफेर का शिकार

भारत के मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम विवादों में घिर रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था जिससे उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया। इसके बाद अब पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ आज मैच खेलना है जो उसके लिए चुनौती भी है क्योंकि सुपर-4 का टिकट दांव पर है।
एशिया कप-2025 में अब तक अपनी कमजोरियों और बाहरी विवादों से जूझ रही पाकिस्तान की टीम के लिए बुधवार अपने ग्रुप ए के आखिरी मैच में यूएई के विरुद्ध करो या मरो की स्थिति होगी। टूर्नामेंट में अपने अभियान को पटरी पर बनाए रखने के लिए पाक को इस मैच में हर हाल में जीतना होगा, जिसके लिए उसे खेल के हर विभाग में सुधार करना होगा।
पाकिस्तान टूर्नामेंट में दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के आधार पर वह यूएई (दो अंक) से आगे है, लेकिन यहां एक भी चूक उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी।
सुपर-4 का टिकट दांव पर
वहीं यूएई के विरुद्ध जीत उसे सीधे सुपर-4 में पहुंचा देगी। भारत के विरुद्ध सात विकेट की करारी हार ने पाकिस्तानी टीम की कमजोरी को और उजागर कर दिया है। हालांकि इससे पहले टूर्नामेंट में ओमान जैसी कमजोर टीम को पाक ने बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी।
भारत पहले ही इस ग्रुप से अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर चुका है। यूएई की टीम भले ही भारत की तरह मजबूत नहीं है, लेकिन वह उलटफेर करने में सक्षम है। ओमान के खिलाफ जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा। उसके कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शरफू जैसे बल्लेबाज टी-20 प्रारूप में काफी अनुभवी हैं।
दोनों टीमों इस प्रकार हैं
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम।
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शरफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत ¨सह, सगीर खान।