भारतीय राजदूत ने अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से की मुलाकात, कल पीएम मोदी करेंगे बात

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से शिष्टाचार भेंट की और बताया कि 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे टेलीफोन पर बात करेंगे। कार्की और नवीन श्रीवास्तव की मुलाकात सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय में हुई। राजदूत श्रीवास्तव ने कार्की को पीएम मोदी का बधाई संदेश भी सौंपा।

प्रधानमंत्री सचिवालय के मुताबिक, बातचीत के दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय हितों और आपसी हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्की ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार का मुख्य कार्य चुनाव कराना है और इसके लिए भारत से सहयोग की अपेक्षा भी जताई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कार्की को भेजे संदेश में मोदी ने नेपाल भारत के मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक रिश्तों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई। श्रीवास्तव ने भरोसा दिलाया कि एक अच्छे पड़ोसी के नाते भारत नेपाल की को सहयोग करता रहेगा।

पशुपतिनाथ में फिर लौटी रौनक, चार दिन श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे थे द्वार
दुनियाभर के दो अरब से अधिक सनातन धर्मावलंबियों की आस्था और श्रद्धा के केंद्र पशुपतिनाथ मंदिर में एक बार फिर रौनक लौट आई है। जेन-जी आंदोलन के कारण 9 सितंबर की रात से मंदिर में केवल आंतरिक पूजा-अर्चना जारी थी लेकिन आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक थी। चार दिन रोक के बाद रविवार को मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए थे।

पशुपति क्षेत्र विकास कोष के कार्यवाहक सदस्य सचिव सुभाषचंद्र जोशी ने कहा, रविवार सुबह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का प्रवेश द्वार खोला गया और सोमवार से विशेष पूजा शुरू हो गई। हवाई यात्रा सामान्य होने के बाद भारत सहित कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार जैसे देशों से भी श्रद्धालु पहले की तरह दर्शन के लिए आने लगे हैं। हालांकि,आंदोलन के दौरान मंदिर या अन्य धार्मिक संरचनाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था लेकिन गौशाला धर्मशाला के पास स्थित पशुपति क्षेत्र विकास कोष का सरकारी कार्यालय और वहां खड़े कुछ वाहन आगजनी की चपेट में आ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button